Advertisement

Brahmastra मेकर्स को झटका! HD क्वालिटी में मूवी लीक, Telegram पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध

Brahmastra के मेकर्स को झटका लगा है. लाख कोशिशों के बावजूद Brahmastra HD क्वालिटी में लीक हो गई. ये मूवी मैसेजिंग ऐप Telegram पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा दूसरे कई वेबसाइट्स पर भी इस मूवी को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया गया है. इसकी दो क्वालिटी को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया गया है.

Brahmastra Brahmastra
सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की मूवी ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर काफी ज्यादा क्रेज है. ये फिल्म खराब रिव्यू और बायकॉट के बावजूद बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. लेकिन, ब्रह्मास्त्र के मेकर्स को जोरदार झटका लगा है. 

लाख कोशिशों के बावजूद Brahmastra HD क्वालिटी में लीक हो गई है. फिल्म रिलीज के चंद दिनों के बाद ही HD क्वालिटी में डाउनलोड के लिए कई वेबसाइट्स पर उपलब्ध हो गई है. इसका असर इसके बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिल सकता है. 

Advertisement

Brahmastra HD क्वालिटी में डाउनलोड के लिए उपलब्ध

Brahmastra HD Movie को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Telegram पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया गया है. कई चैनल्स इस मूवी के डाउनलोड लिंक को शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा कई थर्ड पार्टी साइट्स पर भी इस मूवी को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया गया है. 

इस लीक के खतरे को देखते हुए ब्रह्मास्त्र फिल्म के मेकर्स ने कोर्ट में ऑनलाइन पाइरेसी साइट्स के खिलाफ याचिका दायर की थी. जिसके बाद कोर्ट मे 18 वेबसाइट्स को बैन करने का आदेश भी दिया था. लेकिन, फिर भी ये मूवी काफी बढ़िया क्वालिटी में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. 

1.2GB तक का है फाइल साइज

इसके फाइल का एक्सेस हमें भी टेलीग्राम पर एक चैनल के जरिए मिला. इसमें दो तरह के फाइल्स को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया गया है. इसमें एक मूवी की एक क्वालिटी का फाइल साइज करीब 1.2GB का है जबकि दूसरी का 556MB है. 

Advertisement

ये अभी साफ नहीं है कि इस मूवी को किसने लीक किया है. लेकिन, Brahmastra HD Movie Telegram और दूसरे साइट्स से आसानी से डाउनलोड किए जा रहे हैं. इन साइट्स को कोई भी आसानी से एक्सेस कर पा रहा है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब मूवी रिलीज होने के बाद लीक हो गई हो. 

इससे पहले भी कश्मीर फाइल्स और दूसरी कई मूवीज ऑनलाइन लीक हो गई थी. जिसको डाउनलोड के लिए टेलीग्राम और दूसरे साइट्स पर उपलब्ध करवा दिया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement