Advertisement

BSNL 4G को लेकर बड़ी जानकारी, अब कंपनी ने बताया कब तक शुरू होगी सर्विस

BSNL 4G Launch Date: टेलीकॉम सेक्टर में कभी BSNL का दबदबा था, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी अब पिछड़ चुकी है. जहां प्राइवेट ब्रांड्स 4G से अपग्रेड होकर 5G पर पहुंच गए हैं. वहीं BSNL अभी भी 3G पर अटका हुआ है. 4G सर्विस की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने फिलहाल जानकारी दी है. उम्मीद है कि 4G शुरू होने के बाद इसकी सर्विस बेहतर होगी.

BSNL 4G सर्विस जल्द लॉन्च हो सकती है. कंपनी ने इसकी अनुमानित तारीख की जानकारी दी है. BSNL 4G सर्विस जल्द लॉन्च हो सकती है. कंपनी ने इसकी अनुमानित तारीख की जानकारी दी है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां जहां 5G तक पहुंच गई हैं. BSNL अभी तक 4G भी लॉन्च नहीं कर पाया है. कभी टेलीकॉम सेक्टर में बीएसएनएल का दबदबा हुआ करता था, लेकिन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से BSNL लगातार पिछड़ रहा है. जियो और एयरटेल दोनों ही अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर चुकी है और इनका विस्तार धीरे-धीरे कर रहे हैं. 

BSNL अभी भी 3G नेटवर्क पर काम कर रहा है. अब BSNL 4G सर्विस की लॉन्चिंग की पूरी तैयारी में है. जल्द ही कंपनी अपनी 4G की शुरुआत कर सकती है. BSNL ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है, जो इसके एक्सपेक्टेड टाइमलाइन की जानकारी देती है.

Advertisement

पिछले कई साल से कंपनी 4G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में लगी है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी कई मौकों पर जल्द ही BSNL 4G सर्विस की शुरुआत की जानकारी दे चुके हैं. कंपनी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अब 4G सर्विस लॉन्च की जानकारी दी है. आइए जानते हैं BSNL की 4G सर्विस कब तक लॉन्च होगी. 

BSNL 4G कब तक लॉन्च होगी? 

दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने BSNL India को टैग करके 4G लॉन्च की लाइमलाइन पूछी, जिस पर कंपनी ने रिप्लाई किया है. कंपनी ने बताया कि 4G लॉन्च की ठीक तारीख बता पाना मुश्किल है. बीएसएनएल को 4G लाइसेंस रिवाइवल पैकेज में मिला है और स्वदेशी इक्विपमेंट की सप्लाई भी हो रही है. उम्मीद है कि इनका इंस्टॉलेशन फरवरी-मार्च 2023 में शुरू होगा. 

टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कई मौको पर BSNL 4G लॉन्च की बात कही है. उन्होंने बताया कि BSNL 4G अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि BSNL 4G सर्विस 15 अगस्त 2022 को लॉन्च होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बीएसएनएल के रिवाइवल के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. उम्मीद है कि 4G के बाद कंपनी जल्द ही 5G सर्विस भी लॉन्च करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement