
Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) धीरे-धीरे अपनी 4G सर्विस को कई सर्कल में जारी कर रहा है. लेकिन, अभी तक कंपनी ने इसे देशभर में लॉन्च करने पर कुछ नहीं कहा है. अब इसको लेकर एक नई रिपोर्ट आई है.
रिपोर्ट के अनुसार BSNL 4G सर्विस को इस साल 15 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. BSNL अपनी 4G सर्विस को टेक्नोलॉजी पार्टनर Tata Consultancy Services (TCS) के साथ मिल कर लॉन्च करेगा.
BSNL के कंज्यूमर मोबालिटी डायरेक्टर Sushil Kumar Mishra ने The Times of India को बताया कि ये पहली बार होगा जब भारतीय-टेक्नोलॉजी का यूज 4G सर्विस के लिए यूज किया जाएगा. इसके साथ TCS की एंट्री भी टेलीकॉम इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में हो जाएगी.
BSNL 4G सर्विस को बढ़ाने पर कंपनी के एग्जीक्यूटिव ने कहा कि टेलीकॉम कंपनी का प्लान 1 लाख टेलीकॉम टावर को देशभर में लगाने का प्लान है. इसमें से 4000 टेलीकॉम टावर को बिहार में लगाया जाएगा.
Sushil Kumar Mishra ने आगे बताया कि BSNL स्मार्ट टावर की जगह मोनोपोल्स से शुरुआत करेगा जो कम महंगा और ज्यादा प्रभावी होगा. उन्होंने ये भी कहा कि BSNL का प्लान दिल्ली और मुंबई में 4G सर्विस को शुरू करने का है.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि BSNL 4G सर्विस के 15 अगस्त को लॉन्च करने की रिपोर्ट आई है. इससे पहले जनवरी में The Economic Times की एक रिपोर्ट भी इस लॉन्च डेट को लेकर जानकारी दी गई थी.