Advertisement

लौट आएगा BSNL का पुराना दौर? जल्द लॉन्च होगी 4G सर्विस, पूरा हुआ PoC ट्रायल

BSNL 4G Launch Date: बीएसएनएल जल्द ही अपनी 4G सर्विस लॉन्च कर सकता है. कंपनी तेजी से इस पर काम कर रही है और हाल में ही इसका PoC ट्रायल पूरा किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल की शुरुआत में 4G सर्विस लॉन्च हो सकती है. हालांकि, इसे फेज मैनर में लॉन्च किया जाएगा और इसका विस्तार होने में वक्त लगेगा.

BSNL 4G सर्विस कब तक लॉन्च होगी BSNL 4G सर्विस कब तक लॉन्च होगी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

BSNL 4G सर्विस का बहुत से लोगों को लंबे समय से इंतजार है. यहां दूसरी टेलीकॉम कंपनियां 5G तक पहुंच गई हैं, वहीं BSNL ने अभी तक 4G सर्विस भी लॉन्च नहीं की है. हालांकि, अब इसके लिए कंज्यूमर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. कंपनी जल्द ही अपनी 4G और 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो BSNL 4G की शुरुआत अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी 2023 में हो सकती है. टेलीकॉम कंपनी ने TCS के साथ मिलकर प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट पूरा कर लिया है. TCS को बीएसएनएल के साथ चल रही डील पर पूरी तरह से भरोसा है. कंपनी को उम्मीद है कि इसके बाद उनके लिए ग्लोबल मार्केट के दरवाजे खुलेंगे. 

Advertisement

TCS और BSNL साथ कर रहे काम

ग्लोबल मार्केट में नोकिया, Ericsson और Huawei का दबदबा है. रिपोर्ट्स की मानें तो 4G PoC (प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट) का ट्रायल BSNL ने चंडीगढ़ में पिछले महीने के आखिर में किया है. यानी जल्द ही BSNL 4G की शुरुआत हो सकती है.

पहले भी ऐसी कई रिपोर्ट्स आई हैं, जिनमें दावा किया गया है कि बीएसएनएल अगले साल की शुरुआत में अपनी 4G सर्विस शुरू कर सकता है. कंपनी ने खुद भी एक यूजर को इसका जवाब दिया था.

कंपनी ने भी दी है जानकारी

BSNL ने ट्विटर पर एक यूजर को बताया था कि 4G सर्विस अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. हालांकि, इसकी सटीक तारीख बताना मुश्किल है. BSNL और TCS को अभी भी प्राइसिंग और कमर्शियल टर्म्स तय करना है. कंपनी 1 लाख साइट्स पर स्वेदेशी 4G टेक्नोलॉजी लगाना चाहती है. 

Advertisement

हालांकि, इसकी शुरुआत फेज मैनर में होगी. केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी कई मौकों पर अगले साल BSNL 4G सर्विस शुरू होने की बात कह चुके हैं. बीएसएनएल को अपनी 4G सर्विस तेजी से लॉन्च करनी होगी. क्योंकि इसके बाद ही उनकी NSA 5G सर्विस लॉन्च हो सकेगी.

सरकार लगातार बीएसएनएल के रिवाइवल के लिए काम कर रही है. मगर कंपनी दूसरी टेलीकॉम कंपनियों से बहुत पीछे हैं. जहां Jio और Airtel ने 5G सर्विस को इंट्रोड्यूस कर दिया है. BSNL अभी तक 4G सर्विस भी लॉन्च नहीं कर पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement