Advertisement

Jio और Airtel को मिलेगी टक्कर, BSNL 5G पर हुई पहली कॉल, लॉन्चिंग की तैयारी हुई तेज

BSNL 5G सर्विस का इंतजार बहुत से लोगों को है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपनी 4G सर्विस को भी पूरी तरह से लॉन्च नहीं किया है. टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL 5G पर पहली कॉल को एक्सपीरियंस किया है. टेलीकॉम मिनिस्टर ने कुछ वक्त पहले ही जानकारी दी थी कि BSNL 4G और 5G की सर्विस को लॉन्च करने के लिए तेजी से काम हो रहा है.

BSNL 5G पर हुई पहली वीडियो कॉल BSNL 5G पर हुई पहली वीडियो कॉल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

सभी प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स- Jio, Airtel और Vi ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. हालांकि, सरकारी कंपनी BSNL अभी भी पुरानी कीमतों पर अपनी सर्विस दे रही है. भले ही सर्विस के नाम पर आपको बार-बार कट जाने वाली कॉलिंग और स्लो इंटरनेट सर्विस मिल रही हो. 

अब कंपनी अपनी 5G सर्विस को टेस्ट कर रही है. अभी भी कंपनी पूरी तरह से अपनी 4G सर्विस को रोलआउट नहीं कर पाई है, लेकिन अब तैयारी 5G की हो रही है. टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL की सर्विस की एक क्लिप शेयर की है. 

Advertisement

टेलीकॉम मिनिस्टर ने शेयर किया वीडियो

उन्होंने BSNL 5G के जरिए वीडियो कॉल किया और इसका वीडियो X पर शेयर किया है. हाल में ही BSNL के सब्सक्राइबर्स बेस में बढ़ोतरी देखी गई है. इस वीडियो कॉल की क्लिप शेयर करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, 'कनेक्टिंग इंडिया! BSNL 5G इनेबल फोन कॉल अभी ट्राई की.'

यह भी पढ़ें: BSNL ने लॉन्च किए दो नए प्लान्स, मिलेगा 4000GB डेटा, 599 रुपये से शुरू है कीमत

ये बहुत छोटा सी क्लिप है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL 5G कॉल का हैंड्स ऑन एक्सपीरियंस C-Dot कैंपल में लिया है. कॉलिंग के वक्त टेलीकॉम मिनिस्टर के नजदीक खड़े एक शख्स ने बताया कि ये कॉल BSNL 5G पर की गई है.

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें BSNL ने अपने पोर्टफोलियो में 27.5 कंज्यूमर्स जोड़े हैं. सब्सक्राइबर्स दर में ये बढ़ोतरी दूसरे टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस महंगी होने के बाद हुई है. 

Advertisement

कब तक लॉन्च होगी BSNL 5G सर्विस?

पिछले महीने टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि सरकार BSNL और MTNL 4G और 5G सर्विस लॉन्च करने के लिए तेजी से काम कर रही है. BSNL के काम को हर दिन मॉनिटर किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि भले ही BSNL की सर्विस लॉन्च होने में देर हो रही है, लेकिन लोगों को इस सर्विस पर गर्व होगा और इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. 

यह भी पढ़ें: BSNL दे रहा फ्री 4G SIM अपग्रेड और डेटा

BSNL ने अपनी 4G सर्विस को कुछ सर्किल में लॉन्च किया है, लेकिन इसे पैन इंडिया रोलआउट नहीं किया जा सका है. वहीं दूसरी तरफ Jio और Airtel जैसे प्लेयर्स हैं, जो अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर चुके हैं और उसका विस्तार कर रहे हैं. BSNL की सर्विस सस्ती जरूर है, लेकिन इसके लिए कंज्यूमर्स कई समझौते करने होते हैं. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही अपने 4G और 5G सर्विस को लॉन्च करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement