Advertisement

BSNL ने दिया यूजर्स को झटका! महंगे कर दिए तीन सस्ते Prepaid Plans, जानिए डिटेल्स

BSNL Price Hike: BSNL के तीन prepaid plans महंगे हो गए हैं. कंपनी ने ये बदलाव इनडायरेक्टली किया है. यानी इन प्लान्स की कीमत को ना बढ़ाकर वैलिडिटी को कम कर दिया है.

BSNL BSNL
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • सस्ते प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी हो गई है कम
  • कीमत को सीधे तौर पर ना बढ़ाकर वैलिडिटी की गई कम

BSNL ने भी यूजर्स को झटका देते हुए तीन prepaid plans को महंगा कर दिया है. BSNL अपने सस्ते प्लान्स के लिए जाना जाता है. लेकिन, इस बार इसने तीन सस्ते प्लान्स को ही महंगा कर दिया है. इसकी पूरी डिटेल्स यहां पर बता रहे हैं. 

इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि BSNL ने तीन नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है. लेकिन, अब TelecomTalk की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पुराने प्रीपेड प्लान्स में ही बदलाव किया है. हालांकि, कंपनी ने प्लान की कीमत नहीं बढ़ाकर वैलिडिटी को कम कर दिया है. 

Advertisement

BSNL का 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 

पहले BSNL 99 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ 22 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल का बेनिफिट दिया जाता था. अब इस प्लान की वैलिडिटी को 18 दिन का कर दिया गया है. हालांकि, अनलिमिटेड कॉल बेनिफिट अभी भी दिया जा रहा है. इसके अलावा इसमें दूसरे बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं.

BSNL का 118 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 

BSNL का 118 रुपये वाला प्रीपेड प्लान डेली 0.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आता था. इसमें SMS बेनिफिट नहीं दिया जाता था. इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिन की थी. इसमें फ्री PRBT सर्विस भी दी जाती थी. अब कंपनी ने इस प्लान को रिलॉन्च किया है. हालांकि, बेनिफिट्स सभी ऊपर जैसे ही हैं लेकिन, इसकी वैलिडिटी कम करके 20 दिन की कर दी गई है. 

Advertisement

BSNL का 319 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 

BSNL का 319 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 75 दिन की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता था. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 SMS और लगभग 10GB डेटा दिया जाता था. अब इसकी भी वैलिडिटी कम करके 65 दिन की कर दी गई है. 

इस नए प्राइस हाइक का असर सबसे ज्यादा BSNL के 118 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर देखने को मिला है. इसके बाद 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान और फिर 319 रुपये वाला प्लान का नंबर आता है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement