
भारत संचार निगल लिमिटेड (BSNL) ने बुधवार को 797 रुपये का नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने 365 दिनों की वैलिडिटी वाला यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान जारी किया है. इस प्लान में यूजर्स को डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और SMS का भी बेनिफिट मिलता है. इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत BSNL अपने 797 रुपये के रिचार्ज प्लान में 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रही है. यानी इस प्लान में यूजर्स को शुरुआत में कुल 395 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. कंपनी ने इस प्लान को पैन इंडिया लेवल पर लॉन्च किया है.
797 रुपये के BSNL रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स मिलती है. साथ ही यूजर्स को 2GB का हाई स्पीड डेटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. हालांकि, यह सुविधाएं सिर्फ 60 दिनों के लिए हैं. यानी इस प्लान की वैलिडिटी तो 365 दिनों की है, लेकिन फ्री कॉलिंग, डेटा और SMS बेनिफिट सिर्फ शुरुआती 60 दिनों के लिए मिलेंगे.
यूजर्स को 2GB डेली डेटा मिलेगा और FUP लिमिट खत्म होने के बाद 80Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. इसके अलावा बीएसएनएल केरल डिवीजन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 12 जून तक इस प्लान से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो BSNL का यह प्लान सभी सर्किल में उपलब्ध होगा. यूजर्स बीएसएनएल ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल करके सर्विस रिचार्ज कर सकते हैं. यह प्लान थर्ड पार्टी ऐप्स पर भी उपलब्ध है.
BSNL का नया रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो सेकेंडरी सिम कार्ड के तौर पर इसे इस्तेमाल करते हैं. पिछले महीने BSNL ने 197 रुपये का रिचार्ज प्लान जारी किया था, जिसकी वैलिडिटी 100 दिनों की है. हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को शुरुआती 18 दिनों के लिए ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है.