Advertisement

BSNL का जबरदस्त ऑफर, रिचार्ज पर मिलेगा फुल पैसा, 75GB एक्स्ट्रा डेटा का होगा फायदा

BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ ऑफर्स का ऐलान किया है. इन ऑफर में आपको फुल टॉकटाइम और एक्स्ट्रा डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे. यानी आपको रिचार्ज करने पर फुल टॉकटाइम मिलेगा. वहीं कुछ प्लान्स के साथ 75GB का एडिशनल डेटा मिलेगा. ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं. आइए जानते हैं किन रिचार्ज प्लान्स के साथ आपको ये ऑफर्स मिल रहे हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • BSNL लाया फुल टॉकटाइम ऑफर
  • कुछ रिचार्ज पर मिल रहा 75GB एक्स्ट्रा डेटा
  • कंपनी ने ये ऑफर्स सीमित के लिए पेश किया है

BSNL के पोर्टफोलियो में आपको अभी भी दूसरी कंपनियों के मुकाबले सस्ते रिचार्ज प्लान्स मिल जाएंगे. कंपनी समय समय पर कंज्यूमर्स के लिए कई आकर्षक ऑफर्स भी लाती रहती है. ऐसा ही एक ऑफर टेलीकॉम कंपनी इस वक्त लेकर आई है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर BSNL ने एक प्रमोशनल ऑफर पेश किया है. 

बीएसएनएल यूजर्स को इस मौके पर 150 रुपये का रिचार्ज करने पर फुल टॉकटाइम मिलेगा. यानी 150 रुपये के रिचार्ज पर आपको 150 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. कंपनी का यह ऑफर एक सीमित समय के लिए हैं. आइए जानते हैं इस ऑफर की पूरी डिटेल. 

Advertisement

फुल टॉकटाइम ऑफर कब तक मिलेगा?

कंपनी का यह ऑफर 15 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है. यानी इस ऑफर का फायदा आपको स्वतंत्रता दिवस से एक हफ्ते तक मिलेगा. आप 21 अगस्त 2022 तक इसका फायदा उठा सकते हैं.

इसके अलावा आपको कुछ और भी ऑफर्स का फायदा मिलेगा. यूजर्स को 2399 रुपये और 2999 रुपये के रिचार्ज पर 75GB एडिशनल डेटा मिल रहा है. ये दोनों ऑफर्स 31 अगस्त से पहले के लिए हैं. 

75GB एक्स्ट्रा डेटा वाला ऑफर 

कंपनी के दोनों ही प्लान्स 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. 2399 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें आपको 2GB का डेली डेटा मिलेगा. साथ ही आप अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रति दिन का फायदा उठा सकते हैं.

इसमें आपको फ्री रिंग बैक ट्यून का ऑफर मिलता है. फिलहाल BSNL इस रिचार्ज पर 75GB का एक्स्ट्रा डेटा फ्री दे रही है. यानी इस पूरे प्लान में आपको कुल 805GB डेटा मिलेगा. 

Advertisement

2999 रुपये में क्या मिलेगा 

इस प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिनों की ही है. इसमें आपको 2,399 रुपये वाले रिचार्ज के ही बेनिफिट्स मिलते हैं. हालांकि, यह प्लान डेली 3GB डेटा ऑफर के साथ आता है. साथ ही आपको 75GB एडिशनल डेटा भी मिलेगा. यानी पूरे प्लान में आपको कुल 1170GB डेटा मिलेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement