Advertisement

खुशखबरी! नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, BSNL की 4G सर्विस जल्द होने वाली है लॉन्च

BSNL 4G in India: Jio और Vi 5G सर्विस को देश में जारी करने वाले हैं. Airtel ने 5G सर्विस सेलेक्टेड शहरों में लॉन्च भी कर दिया है. लेकिन, अब BSNL 4G लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने साफ किया है इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. इसे इस साल ही पेश किया जाएगा.

BSNL BSNL
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

देश में 5G सर्विस लॉन्च कर दी गई है. कई जगहों पर Airtel 5G सर्विस दे भी रहा है. कंपनियों का दावा है कि अगले साल तक भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में ये सर्विस मिलने लगेगी. अभी भी BSNL 4G सर्विस देने की तैयारी कर रहा है. 

हालांकि, पहले इसको लेकर माना जा रहा था कि BSNLकी 4G सर्विस 15 अगस्त को लॉन्च की जाएगी. लेकिन, फिर ये लॉन्च टल गया. अब इसको लेकर नई जानकारी सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL की 4जी सर्विस नवंबर 2022 से शुरू होगी. 

Advertisement

हालांकि, अगले साल अगस्त तक इसके 5जी सर्विस को भी लॉन्च करने की बात कही गई है. इसकी जानकारी इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 में दी गई. कंपनी ने मीडियो को बताया कि आने वाले 18 महीने में कंपनी लगभग 1.25 लाख 4G मोबाइल टावर को रोलआउट करेगी. 

इसकी शुरुआत नवंबर से हो जाएगी. हालांकि, BSNL की ओर से 4G प्लान्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. कंपनी ने ये भी नहीं बताया है कि प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स के प्लान्स के मुकाबले इसके प्लान्स महंगे होंगे या सस्ते. 

4G नेटवर्क के लिए बीएसएनएल फिलहाल TCS और C-DOT से बातचीत कर रहा है. कंपनी का मकसद घरेलू टेक्नोलॉजी 4G के लिए डेवलप करने का है. BSNL ने 4जी के लिए जो इक्विपमेंट्स खरीदे हैं उसको बाद में 5जी में अपग्रेड किया जा सकता है. इसके लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाएगा. 

Advertisement

यानी बीसएनएल को 5जी के लिए एयरवेव्स लाइसेंस मिलते ही 4जी नेटवर्क को अगले जनरेशन के लिए तैयार किया जाएगा. जैसा की ऊपर बताया गया है कंपनी फिलहाल 4G को लॉन्च करेगी फिर ये 5जी पर फोकस करेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement