Advertisement

Budget 2024: मोबाइल रिचार्ज प्लान्स हो सकते हैं और महंगे, 5G रोल आउट में होगी अब देरी!

Budget 2024: मंगलवार को संसद के अंदर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजच पेश किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि टेलीकॉम इक्विपमेंट पर Printed Circuit Board Assemblies (PCBA) ड्यूटीज में इजाफा किया है. यह इजाफा 10% से 15% तक होगा. इसकी वजह से टेलिकॉम सेक्टर पर असर पड़ेगा, जिसकी वजह से टेलिकॉम सेक्टर की सर्विस महंगी भी हो सकती हैं.

मोबाइल टॉवर (फाइल फोटो) मोबाइल टॉवर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

Budget 2024: मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. इस दौरान उन्होने कई बड़े ऐलान किए, जिसमें से एक चुनिंदा टेलीकॉम इक्विपमेंट पर Printed Circuit Board Assemblies (PCBA) की ड्यूटीज में इजाफा किया है. यह इजाफा 10% से 15% तक होगा. इसका असर कई मोबाइल यूजर्स पर देखने को मिलेगा. 

Telecom Equipment की कीमत में इजाफा होने की वजह से यह कई तरह से मोबाइल यूजर्स को प्रभावित कर सकता है. दरअसल, PCBA पर ज्यादा ड्यूटीज लगने की वजह से टेलिकॉम इक्विपमेंट की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. ऐसे मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर सकता है और इससे ऑपरेशनल कॉस्ट में भी इजाफा होगा. शॉर्ट टर्म के लिए टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ और महंगे कर सकती हैं. इतना ही नहीं, 5G रोल आउट की रफ्तार भी धीमी पड़ेगी. 

Advertisement

बढ़ सकता है सर्विस चार्ज 

टेलीकॉम ऑपरेटर को इसकी वजह से ऑपरेशन में ज्यादा कीमत खर्च करनी पड़ सकती है. इसकी वजह से कस्टमर को ज्यादा सर्विस चार्ज या महंगे टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है. COAI की तरफ से मांग की गई थी की ड्यूटी को घटा कर जीरो कर दिया जाए ताकि 5G रोल आउट में तेजी आ सके. बाद में अलग अलग सेक्टर्स को ध्यान में रख कर ड्यूटी में बढ़ोतरी की जा सकती है. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और इस बजट में ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है. 

नेटवर्क विस्तार पर पड़ेगा असर 

PCBA में इजाफा होने के बाद भारत में टेलीकॉम सेक्टर के नेटवर्क के विस्तार में मुश्किलें आ सकती हैं, क्योंकि इसकी वजह से नेटवर्क एक्पेंशन का काम महंगा हो जाएगा और नेटवर्क का काम धीमा हो सकता है. भारत में 5G के ज्यादा इक्विप्मेंट्स नहीं बनते हैं, इसलिए अब 5G रोलआउट में भी देरी देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro क्या अब तक का बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन फोन? देखें Review

सर्विस क्वालिटी को हो सकती है प्रभावित 

PCBA में इजाफा होने की वजह से Inrastructure Development में देरी देखने को मिल सकती है. ऐसे में मोबाइल सर्विस की क्वालिटी और कवरेज भी प्रभावित हो सकता है. इसका खास असर ग्रामीण और दूसरी क्षेत्रों में पड़ सकता है. 

इंडस्ट्री पर क्या पड़ेगा असर? 

PCBA की ड्यूटीज में इजाफा होने की वजह से ऑपरेटर इनवेस्टमेंट प्लान को कुछ समय के लिए टाल सकते हैं. वहीं लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर पड़ेगा भारी असर, PCBA ड्यूटीज में इजाफा होने के बाद लोकल मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा मिल सकता है. हालांकि उसे डेवलप करने में थोड़ा समय लगेगा. 

डिवाइस की कीमत हो सकती है ज्यादा 

PCBA ड्यूटीज में इजाफा होने के बाद से डिवाइस की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियां भी अपनी सर्विस को महंगा कर सकती हैं. ऐसे में आम भारीतय को फोन इस्तेमाल करना महंगा पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: अपने ही मार्केट में क्यों पिट गईं भारतीय स्मार्टफोन कंपनियां? Lava के प्रेसिडेंट सुनील रैना ने बताई वजह 

COAI की मांग, टेलीकॉम इक्विपमेंट पर ड्यूटीज कम करें सरकार 

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के डायरेक्टर जनरल SP कोचर ने बजट से पहले कहा था कि बीते साल 5-6 साल के दौरान, भारत सरकार ने टेलीकॉम इक्विपमेंट पर 20 पर्सेंट तक का इजाफा किया है. ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है और इसका सीधा असर 5G सर्विस के रोलआउट पर देखने को मिलेगा. हाल ही में उन्होंने कहा कि कुछ टेलीकॉम इक्विपमेंट पर लगने वाले कस्टम ड्यूटीज पर छूट दी जाए. कोचर ने आगे कहा कि सरकार को 4G और 5G नेटवर्क प्रोडक्ट पर से कस्टम ड्यूटीज को कम करना चाहिए. इसके साथ अन्य संबंधित आइटम से भी ड्यूटीज को कम करना चाहिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement