Advertisement

भारतीय लड़के का कमाल! Apple ने दिया इतने लाख का इनाम, खोजी थी एक कमी

Apple Bug Bounty प्रोग्राम के तहत एक भारतीय लड़के को लगभग 5.6 लाख रुपये का इनाम मिला है. ऐपल ने यह इनाम एक बग खोजने की वजह से दिया गया है. इसकी जानकारी इनाम पाने वाले Ashish Dhone ने LinkedIn पर दी है. उन्होंने बताया कि ऐपल ने एक मेल भेजकर उन्हें इस इनाम के बारे में बताया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Apple ने दिया लाखों का इनाम Apple ने दिया लाखों का इनाम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

Bug Bounty प्रोग्राम का नाम आपने सुना होगा. इस प्रोग्राम के तहत तमाम टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट में दिक्कत बताने पर लोगों को पैसे देती हैं. ऐसा ही एक बग Ashish Dhone ने खोजा है. आशीष को ऐपल ने 7000 डॉलर (लगभग 5,58,890 रुपये) इनाम में दिए हैं. यह इनाम Blind XSS खोजने की वजह से आशीष को ऐपल ने दिया है. 

Advertisement

आशीष ने बताया कि इससे पहले उन्होंने Apple Teacher Learning Center पोर्टल को हैक किया था. बाद में ऐपल ने इस पोर्टल में जरूर बदलाव किए और इसके बाद भी उन्होंने पोर्टल को हैक कर लिया. इस खामी की जानकारी आशीष ने ऐपल को दी, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें इनाम दिया है. 

LinkedIn पर शेयर की डिटेल्स

आशीष की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वर्ल्ड गूगल हैकर्स की Top 120 लिस्ट में उनका नाम शामिल है. उन्हें साल 2021 में बेस्ट बग हंटर का खिताब भी मिला है. अपनी लिंक्डइन पोस्ट के साथ आशीष ने ऐपल के मेल का स्क्रीन शॉट भी ऐड किया है, जिसमें उन्हें बग रिपोर्ट करने के लिए इनाम दिया गया है. 

ऐपल की ओर से भेजे गए ई-मेल में कहा गया है कि आपकी भेजी गई रिपोर्ट Apple Security Bounty के लिए क्वालिफाई की गई है. ऐपल आपको 7 हजार डॉलर बतौर इनाम दे रहा है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी शख्स को बग बॉउंटी के लिए पैसे मिले हैं.

Advertisement

WhatsApp में कमी खोजने पर भी मिले थे पैसे 

हाल में ही Meta ने WhatsApp में एक बग खोजने पर जयपुर की मोनिका अग्रवाल को इनाम दिया था. दरअसल, वॉट्सऐप में एक खामी थी, जिसकी वजह से लास्ट सीन उन लोगों को भी दिख रहा था, जिन्हें यूजर्स के लिस्ट से एक्सक्लूड किया था.

मोनिका ने इसकी जानकारी Meta को दी और कंपनी ने उनकी इस जानकारी को सही पाया. इसके बाद कंपनी ने उन्हें 1500 डॉलर (लगभग 1.2 लाख रुपये) का इनाम दिया.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement