Advertisement

499 रुपये की पेमेंट और कट गए 1.22 लाख... Netflix सब्सक्रिप्शन के नाम पर हुआ खेल

Cyber Fraud News: साइबर फ्रॉड के नए मामले हर रोज सामने आते हैं. इंटरनेट की दुनिया में फ्रॉडस्टर्स ने हर कदम पर जाल बिछा रखा है. अगर आपको बचना है तो सतर्क रहना बहुत जरूरी है. हालिया मामला मुंबई का है, जहां एक बिजनेसमैन के 1.22 लाख रुपये 499 रुपये के पेमेंट के चक्कर में कट गए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Cyber Fraud: 499 रुपये की पेमेंट करने में लगा 1.22 लाख का झटका Cyber Fraud: 499 रुपये की पेमेंट करने में लगा 1.22 लाख का झटका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

इंटरनेट की दुनिया में लोग अक्सर बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं. कभी बिजली बिल के नाम पर तो कभी किसी दूसरे तरीके से फ्रॉडस्टर्स लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और उनसे ठगी करते हैं. ऐसा ही कुछ मुंबई में 74 साल के एक बिजनेसमैन के साथ हुआ. जुहू के पीड़ित बिजनेसमैन से ठगों ने ऑनलाइन फ्रॉड करके 1.22 लाख रुपये की चपत लगाई है. 

Advertisement

पीड़ित बुजुर्ग Netflix सब्सक्रिप्शन को रिन्यू करने की कोशिश करने में ठगे गए हैं. स्कैमर्स ने एक मेल के जरिए बिजनेसमैन को नेटफ्लिक्स रिन्यूअल की जानकारी दी. 499 रुपये के रिन्यूअल के चक्कर में बुजुर्ग को 1.22 लाख रुपये की चपत लगी है. आइए जानते हैं पूरा मामला. 

क्या है साइबर फ्रॉड का ये मामला?

रिपोर्ट्स की मानें तो बिजनेसमैन को एक मेल आया था, जिसमें नेटफ्लिक्स अकाउंट के रेन्यूअल की बात कही गई थी. बुजुर्ग को लगा कि ये मेल नेटफ्लिक्स की ओर से आया है. इसमें यूजर को 499 रुपये का भुगतान करके अपने Netflix Subscription को जारी रखने की बात कही गई थी. 

बुजुर्ग ने इसे आधिकारिक मेल समझा, क्योंकि ये देखने में बहुत हद तक नेटफ्लिक्स के आधिकारिक मेल जैसा था. मेल में ऑनलाइन पेमेंट के लिए एक लिंक भी दिया गया था. बिजनेसमैन ने बिना कुछ सोचे समझे इस लिंक पर क्लिक किया और इसमें अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स एंटर की.

Advertisement

जल्दबाजी में हुआ नुकसान

इसके बाद उन्होंने OTP भी बिना कुछ सोचे समझे शेयर कर दिया और उनके अकाउंट से 1.22 लाख रुपये कट गए. पीड़ित को इस मामले की जानकारी तब हुई, जब बैंक से उन्हें इस ट्रांजेक्शन संबंधित फोन आया. 

इस मामले में पुलिस ने बताया, 'फ्रॉडस्टर्स के भेजे मेल में 499 रुपये की पेमेंट का एक लिंक भी था. पीड़ित ने बिना सोचे समझे इस लिंक पर क्लिक किया और अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स एंटर कर दी. इसके बाद उनके फोन पर 1.22 लाख की पेमेंट के लिए एक OTP आया.' 

ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

ऑनलाइन हो चुकी इस दुनिया में खुद को सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. लगातार हो रहे साइबर क्राइम से आप सतर्क रहकर ही बच सकते हैं. यूजर्स को हमेशा अपने डिवाइस में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इस्तेमाल करना चाहिए.

वहीं यूजर्स को कभी भी OTP या पिन किसी से शेयर नहीं करना चाहिए.

हमेशा अपने अकाउंट्स को सिक्योर करने के लिए मजबूत पासवर्ड्स यूज करने चाहिए.

अनजान मेल या मैसेज में दिए गए लिंक्स पर क्लिक नहीं करना चाहिए.

वहीं कोई मेल आधिकारिक लग भी रहा है, तो एक बार उसे क्रॉस चेक जरूर करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement