Advertisement

UPI ने जारी की वॉर्निंग, Call Merging Scam से हो सकता है आपका अकाउंट खाली, एक गलती पड़ेगी भारी

Call Merging Scam: X पर UPI_NPCI की तरफ से एक वॉर्निंग जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि कैसे लोग कॉल मर्जिंग का शिकार हो रहे हैं. इसमें ये भी बताया गया है कि स्कैम कैसे हो रहा है और आप इससे कैसे बच सकते हैं.

UPI UPI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

भारत में इन दिनों साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए हर दिन नई तरकीब अपना रहे हैं. मिस्ड कॉल स्कैम के बाद Call Merging Scam सामने आया है. UPI ने भी लोगों को इस स्कैम के बारे में बताया है और अगाह किया है. 

कॉल मर्जिंग स्कैम के तहत स्कैमर्स कॉल मर्ज करके OTP हासिल कर रह रहे हैं. ऐसे में बैंक अकाउंट से अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन के चांसेस बढ़ जाते हैं. 

Advertisement

UPI ने अपने X हैंडल पर लिखा है कि स्कैमर्स आपको ट्रिक करने के लिए कॉल मर्जिंग कर रहे हैं. इस पोस्ट में UPI ने ये भी बताया है कि ये स्कैम कैसे हो रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता है. 

Call Merging स्कैम कैसे हो रहा है?

आपको किसी इवेंट इन्वाइट या जॉब के लिए कॉल आ सकती है. ऐसे कॉल में दावा किया जाता है कि उन्हें आपका नंबर आपके दोस्त से मिला है. इसके बाद आपको कहा जाएगा कि आपका वो दोस्त दूसरे नंबर से आपको कॉल कर रहा है, कॉल मर्ज कीजिए. 

आप जल्दबाजी में कॉल मर्ज कर देते हैं, लेकिन वो कॉल आपके दोस्त की नहीं, बल्कि OTP का होता है. जैसे ही आप कॉल मर्ज करते हैं स्कैमर कॉल पर OTP सुन लेता है और आपका बैंक अकाउंट साफ़ कर सकता है. 

Advertisement

ग़ौरतलब है कि OTP हासिल करने के अमूमन दो तरीके होते हैं. मैसेज के ज़रिए आपके फ़ोन पर OTP आता है या फिर आप OTP को कॉल के ज़रिए अपने फ़ोन पर मंगा सकते हैं. WhatsApp में भी ऐसा होता है. अगर आप कॉल पर OTP सुनना चाहते हैं दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है. 

OTV via Call की वजह से ये स्कैमर्स के लिए मुमकिन हो रहा है. सबसे पहले आपकी बेसिक डिटेल्स ले कर आपका अकाउंट लॉगइन का प्रोसेस स्कैमर्स शुरू करते हैं. ये लॉगइन आपके WhatsApp का हो सकता है, किसी दूसरे सोशल मीडिया या फिर बैंक अकाउंट का भी हो सकता है. 

दूसरे स्टेप में स्कैमर्स आपको कॉल करते हैं और इन्वाइट या जॉब के बारे में बात करते हैं. आपको कहा जाता है कि आपका नंबर आपके दोस्त से मिला है और वही दोस्त आपको कॉल भी कर रहा है आप उठा लें. हालांकि आपको कॉल अननोन नंबर से ही आएगी, क्योंकि वो कॉल आपके दोस्त की नहीं, बल्कि OTP के लिए होती है. 

जल्दबाजी में आप ध्यान नहीं दंगे और कॉल पिक करके मर्ज कर देंगे. ऐसे में कॉल पर जो OTP बोला जा रहा है वो स्कैमर सुन कर तुंरत आपाक अकाउंट ऐक्सेस कर सकता है. ये आपका बैंक अकाउंट भी हो सकता है या किसी दूसरा ऑनलाइन अकाउंट हो सकता है.

Call Merging Scam से कैसे बचें?

Advertisement

एक बार स्कैमर को OTP मिल गया तो आपका बड़ा नुक़सान हो सकता है. ऐसे कई स्कैम हाल ही में हुए हैं और आपको भी सावधानी बरतनी होगी. लेकिन कैसे?

इस तरह के किसी भी स्कैम से बचने के लिए पहली चीज़ अवेयरनेस है. यानी आपको अगर नए नए स्कैम के तरीकों के बारे में पता होगा तो ज़ाहिर है आप स्कैमर्स के झांसे में नहीं आएंगे, लेकिन अगर आपको इस तरह के स्कैम्स के बारे में पता ही नहीं है तो आपका बड़ा नुक़सान हो सकता है. 

इस तरह की कॉल्स को कभी एंटरटेन ना करें और डिस्कनेक्ट करके ब्लॉक कर दें. एयरटेल ने हाल ही में स्पैम डिटेक्शन सर्विस लॉन्च की है. एयरटेल यूजर्स को मार्केटिंग या स्कैम कॉल्स आने पर Spam Detection का एक मैसेज दिखता है. जिस कॉल में Spam Detected लिखा है उसे भूल कर नहीं उठाना है. 

अगर कोई कॉल करके कॉल मर्ज करने के लिए कहता है तो भी आप फोन डिसकनेक्ट कर दें. जिस दोस्त के बारे में स्कैमर बात कर रहा है आप डायरेक्ट उस नंबर पर कॉल करके वेरिफाई कर लें. ऐसा करके आप बड़े स्कैम से बच सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement