Advertisement

Apple यूजर्स फटाफट कर लें ये काम, वर्ना हो सकता है बड़ा नुकसान, भारत सरकार ने जारी की चेतावनी

CERT-In भारत सरकार की एक एजेंसी है. इसने एक बार फिर से चेतावनी दी है. इस बार चेतावनी Apple यूजर्स को गई है. अगर आप भी iPhone, iPad जैसे डिवाइस यूज करते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. इन डिवाइस में खामी पाई गई है जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं.

साइबर अटैक (प्रतीकात्मक फोटो) साइबर अटैक (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

iOS, iPadOS, macOS और ChromeOS यूजर्स के लिए चेतावानी जारी की गई है. इसको लेकर इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने चेतावानी जारी की है. इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले डिवाइस में खामी पाई गई है जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. 

ऐसे में अगर आप भी iPhone, Macbook, iPad जैसे डिवाइस यूज कर रहे हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. हालांकि, इन डिवाइस के लिए कंपनी ने अपडेट जारी कर दिया है जिससे इन खामियों को फिक्स कर दिया गया है. 

Advertisement

इस वजह से अगर आप अभी तक पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं तो आपको उसे तुरंत लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट कर लेने की जरूरत है. 

अगर आपका कोई भी iOS या iPadOS v15.6 से कम पर काम कर रहा है तो CERT-In की चेतावनी के अनुसार, उसे तुरंत अपडेट कर लें. नए अपडेट के साथ ऐपल ने इन खामियों को दूर कर दिया है. इन खामियों की वजह से आपके डिवाइस से कई जानकारियां चोरी की जा सकती है. 

इस तरह की खामी macOS Catalina, Big Sur और Monterey में भी पाई गई. इसके लिए यूजर्स को सलाह दी गई कि वो अपने सिस्टम को Catalina सिक्योरिटी अपडेट 2022-005 पर अपडेट कर लें. जबकि Big Sur और Monterey यूजर्स v11.6.8 और v12.5 पर अपडेट कर सकते हैं. 

Advertisement

इन खामियों की वजह से ChromeOS यूजर्स भी प्रभावित हुए हैं. वैसे यूजर्स जिनका लैपटॉप Google के ChromeOS पर काम कर रहा है वो भी रिस्क पर है. यूजर्स का सेंसिटिव डेटा हैकर्स के पास पहुंच सकता है. रिमोट अटैकर्स आसानी से इन खामियों का फायदा उठा सकते हैं. 

इसके लिए वो टारगेटेड सिस्टम को स्पेशली तैयार किया गया मैसेज भेजते हैं. यूजर्स ऐसे ऐप या वेबसाइट पर जाकर हैकर्स की जाल में फंस जाते हैं. ChromeOS यूजर्स इस खामी को LTS चैनल वर्जन 96.0.4664.215 पर अपडेट करके दूर कर सकते हैं. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement