Advertisement

ChatGPT के बॉस सैम ऑल्टमैन को कंपनी ने किया फायर, OpenAI के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का फैसला, भारतीय मूल की इस महिला को मिली जिम्मेदारी

ओपनएआई ने ब्लॉग में लिखा- ऑल्टमैन को पद से हटाने का फैसला कंपनी के बोर्ड ने काफी विचार-विमर्श के बाद लिया है. रिव्यू में बोर्ड सदस्यों ने यह निष्कर्ष निकाला कि सैम उनके साथ अपने कम्युनिकेशन में स्पष्ट नहीं थे, जिससे बोर्ड को अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने में बाधा उत्पन्न हुई.

चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने सैम ऑल्टमैन को सीईओ पद से हटा दिया है. मीरा मूर्ति कंपनी की अंतरिम सीईओ होंगी. चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने सैम ऑल्टमैन को सीईओ पद से हटा दिया है. मीरा मूर्ति कंपनी की अंतरिम सीईओ होंगी.
aajtak.in
  • सैन फ्रांसिस्को,
  • 18 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी ओपन एआई (OpenAI) के बोर्ड ने शुक्रवार देर रात सीईओ सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया. वह कंपनी के को-फाउंडर भी हैं. ओपनएआई की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती फिलहाल अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगी. कंपनी ने कहा है कि वह एक स्थायी सीईओ की तलाश करेगी. इस घोषणा ने ओपन एआई के कर्मचारियों को अचंभित कर दिया, जिन्हें कंपनी के ब्लॉग से मैनेजमेंट में इस बड़े फेरबदल के बारे में पता चला. 

Advertisement

ओपनएआई ने ब्लॉग में लिखा, 'ऑल्टमैन को पद से हटाने का फैसला कंपनी के बोर्ड ने काफी विचार-विमर्श के बाद लिया है. रिव्यू में बोर्ड सदस्यों ने यह निष्कर्ष निकाला कि सैम उनके साथ अपने कम्युनिकेशन में स्पष्ट नहीं थे, जिससे बोर्ड को अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने में बाधा उत्पन्न हुई. बोर्ड को अब ऑल्टमैन की काबिलियत पर भरोसा नहीं है, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है.' ओपनएआई ने पिछले साल नवंबर में अपने चैटजीपीटी चैटबॉट को जारी किया था. यह दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बन चुका है.

ओपनएआई के CEO पद से हटाए जाने के बाद सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, 'मुझे ओपनएआई में अपना समय बहुत पसंद आया. यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और उम्मीद है कि दुनिया के लिए थोड़ा परिवर्तनकारी था. मुझे ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना भी पसंद आया. अब आगे क्या करूंगा इसके बारे में बहुत कुछ कहना है.' ओपनएआई में माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनी ने 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है. कंपनी ने अपने सर्च इंजन ‘Bing’ में भी ChatGPT को इंटीग्रेट किया है.

Advertisement

ओपनएआई के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी छोड़ा कंपनी का साथ

सैम ऑल्टमैन के इस्तीफे के बाद ओपनएआई के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी कंपनी छोड़ दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'आठ साल पहले मेरे अपार्टमेंट में शुरुआत करने के बाद से हम सभी ने मिलकर जो कुछ भी बनाया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. हमने मुश्किल और बेहतरीन समय में एक साथ रहे. इतनी सारी वजहों के बावजूद इतना कुछ हासिल करना असंभव होना चाहिए था, लेकिन आज की खबर के आधार पर, मैंने पद छोड़ दिया है. मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं. मैं सुरक्षित एआईजी बनाने के अपने विश्वास पर कायम रहूंगा, जिससे पूरी मानवता को फायदा हो.'

सैम ऑल्टमैन (38 वर्षीय)  पिछले साल तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने एआई बेस्ड चैटबॉट चैटजीपीटी को दुनिया के सामने पेश किया था. इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट में इंसानों की तरह कविताएं या कहानियां लिखने की काबिलियत है. चैटजीपीटी कठिन सवालों का भी जवाब आसानी से देता है. यह काफी यूजर फ्रेंडली भी है, यानी इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है. चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई की नींव 2015 में रखी गई थी. इसके को-फाउंडर्स में सैम ऑल्टमैन के अलावा, ग्रेग ब्रॉकमैन, मशीन लर्निंग के एक्सपर्ट्स इल्या सुतस्केवर, जॉन शुलमैन, वोज्शिएक जरेम्बा और टेस्ला के मालिक एलन मस्क शामिल हैं. मस्क अब कंपनी के बोर्ड का हिस्सा नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement