Advertisement

ChatGPT में नौकरी, सैलरी 3.7 करोड़, इन कैंडिडेट्स के पास है मौका, जानिए पूरी डिटेल

AI की वजह से नौकरी जाने की तो कई चर्चाएं आपने सुनी होंगी, लेकिन क्या आप OpenAI के जॉब ऑफर के बारे में जानते हैं. दरअसल, ChatGPT को क्रिएट करने वाली OpenAI को कुछ लोगों की तलाश है. इसके लिए कंपनी ने कई पोस्ट्स पर वैकेंसी भी निकाली है. इसके तहत कंपनी 3.7 करोड़ रुपये तक का एनुअल पैकेज ऑफर कर रही है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

ChatGPT ने निकाली नौकरी. ChatGPT ने निकाली नौकरी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

ChatGPT या अन्य किसी Artificial intelligence (AI) की बढ़ती ताकत को देखते हुए कई लोगों को नौकरी जाने का खतरा सता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने कुछ वैकेंसी भी निकाली हैं. इन पोस्ट्स के लिए कंपनी 3.7 करोड़ रुपये तक का पैकेज देने को तैयार है.

इसके लिए कंपनी कैंडिडेट की तलाश करी है. यह जानकारी कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने शेयर की है. OpenAI ने बीते साल ChatGPT को लॉन्च किया था और तब से ये चर्चा में बना हुआ है.

Advertisement

इस प्लेटफॉर्म के आने के बाद कई लोगों की नौकरियों पर संकट के बादल तो कुछ को डर सताने लगा था. कंपनी के बड़े अधिकारियों में से एक ने बताया कि वे नए टैलेंट खोज रहे हैं. उन कैंडिडेट को कोडिंग, मशीन लर्निंग और अन्य पहलुओं को जानकारी होनी चाहिए. इसके लिए कंपनी 3.7 करोड़ रुपये तक का एनुअल पैकेज देने को भी तैयार है. 

ये भी पढ़ेंः Google के अधिकारी को ही नहीं Bard पर भरोसा, कहा- सही जानकारी के लिए नहीं है Chatbot

OpenAI के अधिकारी ने दी जानकारी 

OpenAI के सुपर अलाइनमेंट टीम के हेड Jan Leike ने इस नौकरी के बारे में जानकारी दी है. हाल ही एक पॉडकास्ट शो, जिसका नाम 'The 80,000 Hours Podcast' है, में  Jan Leike ने इस नौकरी के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा कि यह रिसर्च बेस्ड नौकरियां हैं और अभी पोस्ट खाली हैं. Jan Leike ने बताया कि कंपनी कई रिसर्च इंजीनियर, रिसर्च मैनेजर और रिसर्स साइटिंस्ट को खोज रही है.

Advertisement

क्या होना चाहिए योग्यता?

Jan Leike ने कैंडिडेट की स्किल पर बात करते हुए कहा, उनकी टीम में ऐसे लोगों की जरूरत है, जिनकी कोडिंग पर अच्छी पकड़ हो, वे मशीन लर्निंग के बारे में बेहतर समझ रखते हों. इसके अलावा भी कई जानकारी हों, जिन्हें कंपनी ने अपने एक पेज पर लिस्टेड किया. 

ये भी पढ़ेंः 'जब चांद के गड्ढों को देखा हमने...' चंद्रयान-3 की भेजी तस्वीरों पर ChatGPT की शायरी

इतनी हो सकती है सैलेरी

OpenAI की सुपर अलाइनमेंट टीम में, रिसर्च इंजीनियरों को सेफ्टी रिसर्च टीम में कुछ एक्सपेरिमेंट व डिजाइन करने के लिए कैंडिडेट की जरूरत है. इस नौकरी में एनुअल सैलरी  2,45,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपये) से लेकर 4,50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 3.7 करोड़ रुपये) तक होगी. इसके अलावा एक्स्ट्रा अलाउंसेंस भी शामिल होंगे. 

क्या सच में नौकरियां निगल जाएगा AI? 

सोशल मीडिया हो या फिर आम नौकरीपेशा लोगों की चर्चा, AI हर जगह छाया हुआ है. कई सेक्टर्स में लोग इसका इस्तेमाल करके ज्यादा बेहतर कॉपी राइटर बन रहे हैं, तो कुछ लोगों की जॉब पर इसकी वजह से संकट के बादल भी मंडरा रहे हैं. हाल ही में एक महिला ने माना कि उसकी नौकरी जाने की वजह ChatGPT है.

महिला ने बताया कि वह फ्रीलांस के तौर पर कंटेंट राइटिंग का काम करती थीं, लेकिन ChatGPT की वजह से उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. उन्होंने ये भी बताया कि पहले काम मिलना कम हुआ, जिसके बाद उन्हें अपने ही टैलेंट पर शक होने लगा था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement