Advertisement

सिर्फ इंसानी मदद तक सीमित नहीं AI, ChatGPT बनाने वाले Sam Altman को सता रहा डर- खत्म करेगा इंसानी नौकरियां

Sam Altman ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया है कि बहुत से लोग जो AI के लिए काम कर रहे हैं, वे ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह इंसानी संभ्यता के लिए उपयोगी साबित होगा और यह एक सप्लीमेंट की तरह काम करेगा. जबकि यह भविष्य में कई लोगों की नौकरियों भी ले लेगा. आइए डिटेल्स में जानते हैं.

ChatGPT को बनाने वाले Sam Altman को भी सता रहा डर. (File Photo) ChatGPT को बनाने वाले Sam Altman को भी सता रहा डर. (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI के CEO  Sam Altman अक्सर इस बात को मेंशन कर चुके हैं कि अगर उनके क्रिएशन को रेगुलेट नहीं किया गया, तो वह कई लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इंडिया टुडे ने बताया कि  Sam Altman ने हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि इंसान पर AI के सभी इंपेक्ट पॉजिटिव नहीं होंगे.  

Advertisement

दरअसल, भारत समेत दुनियाभर में यह चर्चा का विषय है कि क्या ChatGPT जैसे प्लेटफॉर्म इंसान की नौकरियों को खत्म करने का काम करेंगी? हालांकि कुछ लोग इसके फेवर में हैं और उनका कहना है कि इससे जिंदगी आसान हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: AI खत्म कर रहा जॉब्स! ChatGPT की वजह से गई महिला की नौकरी, तीन महीनों से है बेरोजगार

Sam Altman ने कहा, सभी इफेक्ट पॉजिटिव नहीं

Sam Altman ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया है कि बहुत से लोग जो AI के लिए काम कर रहे हैं, वे ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह इंसानी संभ्यता के लिए उपयोगी साबित होगा और यह एक सप्लीमेंट की तरह काम करेगा. साथ ही यह किसी भी इंसान की नौकरी नहीं लेगा. जबकि ऐसा नहीं है. 

ये भी पढ़ें: Titanic में बच सकती थी जैक की जान? ChatGPT ने बताया क्यों बनाया ऐसा सीन

Advertisement

Sam Altman ने भारत में भी दिया था बयान 

Sam Altman कई बार बोल चुके हैं कि वह AI ChatBot से डरते भी हैं. हाल ही में जब वह भारत में आए थे, तो उन्होंने कहा था कि उन्हें ChatGPT के दिए गए सभी जवाब पर पूरी तरह से भरोसा नहीं रहता है. बताते चलें कि AI Tools की अपनी सीमाएं हैं और अभी इसमें कई अपडेट देखने को मिलेंगे. वहीं, बताते चलें कि नवंबर 2022 के बाद से ही यह प्लेटफॉर्म काफी बेहतर हो चुका है और आगे भी इसे अपग्रेड करने का काम जारी है. 

भारत में Android के लिए भी आया ChatGPT

ChatGPT App एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हो चुका है. इसे भारत समेत कई देशों के लिए जारी किया है. इससे पहले यह IOS प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध था. कंपनी ने एक ट्वीट में कहा है कि ChatGPT Android अब अमेरिका, भारत, बंग्लादेश और ब्राजील के लिए उपलब्ध है. हालांकि जल्दबाजी में यूजर्स कहीं फर्जी ऐप को इंस्टॉल न कर लें. डिटेल्स के लिए ये भी पढ़ें:  Android के लिए भी आया ChatGPT, भारत के लिए भी लॉन्च, ये है डाउनलोड करने का तरीका

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement