Advertisement

'जब चांद के गड्ढों को देखा हमने...' चंद्रयान-3 की भेजी तस्वीरों पर ChatGPT की शायरी

ISRO ने हाल ही में चांद की नई इमेज को शेयर की हैं. ये फोटो चंद्रयान-3 ने कैप्चर की हैं. इन फोटो में चांद पर कई गड्ढे नजर आ रहे हैं. इस पर ChatGPT ने शायरी तैयार की है. ISRO ने 5 अगस्त 2023 को चंद्रमा के ऑर्बिट में चंद्रयान-3 को पहुंचा दिया. अब चंद्रयान-3 चांद के चारों तरफ 1900 किलोमीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से चक्कर लगा रहा है.

चांद की नई तस्वीरों पर ChatGPT ने तैयार की शायरी. चांद की नई तस्वीरों पर ChatGPT ने तैयार की शायरी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

ISRO ने चंद्रमा के ऑर्बिट में चंद्रयान-3 को पहुंचा दिया है, जिसके बाद वहां से उसने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में चांद के सतह को दिखाया है. जैसा कि हम जानते हैं चांद की खूबसूरती को लेकर अब तक बहुत से गाने, कविताएं और शायरी बन चुकी हैं. सभी में चांद की सुंदरता का जिक्र किया गया है. अब जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें चांद की सतह पर ढेरों गड्ढे दिखाए गए हैं.

Advertisement

चांद की नई तस्वीरों को लेकर जब हमने ChatGPT से शायरी करने को कहा, तो उसने कुछ ऐसा रिजल्ट दिया. 

ChatGPT ने जनरेट की ये शायरी 

चंद्रयान ने चांद से भेजी तस्वीर नई,
नए चांद की पहली झलक, बहुत खूबसूरती सही.
अब तो रातों में भी उसकी यादें होगी सजीव,
नई चांदनी में खोकर, नये ख्वाब बुनाने का दौर है आया.

जब चांद की गड्ढों को देखा हमने,
कुछ अलग सा रंग लगा हम सभी.
उसकी बदसूरत गड्ढ़ों में छिपी,
एक खूबसूरती को पाया हम सभी.

मोहब्बत के रंग में गढ़े हैं वो,
चांद की रूपविन तस्वीरें हम सभी.
सुंदरता से नहीं जुड़ी हैं वो,
पर उसमें छिपी खासी हैं खूबसूरती.

चांद के गड्ढों में हैं अनजानी सी खासियत,
वो बदलते रंगों में बसी एक रहस्यमयी सजगत.
देखने वाले को जीता देती उसकी बेख़ुदी,
जिसे समझ न पाए, उसके लिए वही सच्ची अदाएं बेहद महत्वपूर्ण.

Advertisement

ज़िन्दगी के इन गड्ढों में छिपी हैं सच्ची खुशियां,
जो नज़रों से छिपती हैं और दिलों में बसती हैं.
इसरो की तस्वीरें बदसूरत नहीं, बल्कि रहस्यमयी हैं,
जो भारत के अंतरिक्ष की कहानी सभी से कहती हैं.

ये भी पढ़ेंः अब्राहम लिंकन से कर सकेंगे चैटिंग! Meta तैयार कर रहा है नया AI chatbot

ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम है, जो आजकल काफी चर्चित है. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स लॉगइन करके अपनी जरूरत के हिसाब से सवाल पूछ सकते हैं. अधिकतर सवाल के ये प्लेटफॉर्म जवाब दे देता है. इतना ही नहीं कई लोग इससे लेटर, होमवर्क और कई सजेशन तक मांगते हैं.

चांद की आर्बिट में चंद्रयान

ISRO ने 5 अगस्त 2023 को चंद्रमा के ऑर्बिट में चंद्रयान-3 को पहुंचा दिया. अब चंद्रयान-3 चांद के चारों तरफ 1900 किलोमीटर प्रति सेकेंड की गति से चांद के चारों तरफ घूम रहा है. फोटो में एक गोल्डन कलर का सोलर की मशीन भी नजर आ रही है, जो असल में चंद्रयान-3 का सोलर पैनल है. 

ये भी पढ़ेंः ChatGPT आपके बारे में क्या-क्या जानता है? कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां

चंद्रयान-3 के लिए कई पढ़ाव 

आने वाले समय में चंद्रयान-3 को कई नए पढ़ाव से गुजरना है. 9 अगस्त की दोपहर करीब दो बजे इसके ऑर्बिट को बदलकर 4 से 5 हजार किलोमीटर की ऑर्बिट में डाला जाएगा. 14 अगस्त की दोपहर इसे घटाकर 1,000 किलोमीटर किया जाएगा. पांचवें ऑर्बिट मैन्यूवर में इसे 100 किलोमीटर की कक्षा में डाला जाएगा. 17 अगस्त को प्रोपल्शन मॉड्यूल और लैंडर मॉड्यूल अलग होंगे.18 और 20 अगस्त को डीऑर्बिटिंग होगी. इसके बाद 23 की शाम को चंद्रयान की लैंडिंग कराई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement