Advertisement

इस कंपनी ने कार में जोड़ा ChatGPT का फीचर, शुरुआती 20 हजार कस्टमर्स को फ्री मिलेगी सर्विस

ChatGPT In Car: इस साल की शुरुआत से ही AI Chatbots की चर्चा हर तरफ हो रही है. अब इसका इस्तेमाल असल लाइफ में शुरू हो रहा है. एक ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी कार में ChatGPT का फीचर जोड़ने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि शुरुआती 20 हजार कस्टमर्स को ये फीचर फ्री मिलेगा. हालांकि, ये फीचर चुनिंदा कार्स में ही मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

कार में मिलेगा ChatGPT का फीचर (फोटो- Stellantis) कार में मिलेगा ChatGPT का फीचर (फोटो- Stellantis)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

ChatGPT पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था. इस साल की शुरुआत से ही इस AI चैटबॉट्स ने दुनियाभर में खूब चर्चा बंटोरी हैं. अभी तक हमने इन्हें फोन में या फिर डेस्कटॉप पर यूज किया होगा, लेकिन अब ये कार में भी आ रहे हैं. Stellantis ग्रुप की DS ऑटोमोबाइल ने इसका ऐलान कर दिया है. 

कंपनी ने इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में अपना कदम रख दिया है. DS ऑटोमोबाइल दुनिया की पहली कंपनी बन गई है, जो अपनी गाड़ी में AI चैटबॉट कमांड का इंटीग्रेशन दे रही है. कंपनी ने इसकी जानकारी एक प्रेस रिलीज में दी है. 

Advertisement

20 हजार यूजर्स को फ्री मिलेगा फीचर

ब्रांड ने बताया कि किन गाड़ियों में ये फीचर सबसे पहले मिलेगा और इसके लिए कार में क्या-क्या होना चाहिए. कंपनी का कहना है कि शुरुआत में सिर्फ 20 हजार कार्स में ही ChatGPT का सपोर्ट दिया जाएगा. सबसे पहले रजिस्टर करने वाले 20 हजार यूजर्स को ये फीचर ऑफर किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Open AI ने पेश किया Dall-E 3, इन यूजर्स को मिलेगा फ्री, Midjourney को देगा टक्कर

Stellantis ग्रुप ने रिलीज में बताया कि ChatGPT AI की मदद से यूजर्स को कार में एकुरेट और इंस्टैंट जवाब मिलेगा. ये AI चैटबॉट उसी तरह से काम करेगा, जैसे Alexa या Siri काम करते हैं. कंपनी इसकी शुरुआत पायलट फेज में पहले 6 महीने के लिए कर रही है, जिसमें 20 हजार रजिस्टर्ड यूजर्स को फीचर दिया जाएगा. 

Advertisement

किन मॉडल्स पर करेगा काम?

इसके लिए यूजर्स के पास DS 3, DS 4, DS 7 और DS 9 रेंज की कार होनी चाहिए. इस फीचर को यूज करने लिए कंज्यूमर्स को एख खास बटन दबाते हुए Ok Iris बोलना होगा. यूजर्स को स्टीयरिंग वील पर ये स्पेशल बटन दिया जाएगा. कंपनी ने बताया है कि शुरुआती 20 हजार कस्टमर्स के लिए ChatGPT का इंटीग्रेशन फ्री होगा.

ये भी पढ़ें- ChatGPT में नौकरी, सैलरी 3.7 करोड़, इन कैंडिडेट्स के पास है मौका, जानिए पूरी डिटेल

यूजर्स फ्री में 6 महीने तक इस सर्विस को यूज कर सकते हैं. इस फीचर का अपडेट एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को DS स्टोर पर संपर्क करना होगा. Stellantis ग्रुप के दो ब्रांड Jeep और Citroen भारत में भी मौजूद है. उम्मीद है कि कंपनी आने वाले वक्त में इस फीचर को दूसरे ब्रांड्स में भी एक्सपैंड करेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement