Advertisement

Android के लिए भी आया ChatGPT, भारत के लिए भी लॉन्च, ये है डाउनलोड करने का तरीका

ChatGPT अब Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो चुका है. अब Android यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि ChatGPT एक चैटबॉट है जिसे अमेरिका की कंपनी OpenAI ने बनाया है. ये एक तरह का चैटबॉट है जो लोगों के सवालों के जवाब देता है.

ChatGPT ChatGPT
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

How To Download ChatGPT: अमेरिकी कंपनी OpenAI ने ChatGPT का एंड्रॉयड वर्जन ऐप लॉन्च कर दिया है. इससे पहले तक ChatGPT का ऑफिशियल ऐप सिर्फ iOS यानी आईफोन के लिए ही था, लेकिन अब ChatGPT ऐप एंड्रॉयड यूजर्स भी यूज कर पाएंगे. 

Open AI ने फिलहाल कुछ ही देशों के लिए ChatGPT का ऐप एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया है जिसमें भारत भी शामिल है. कंपनी ने एक ट्वीट में कहा है कि ChatGPT for Android अब अमेरिका, भारत, बंग्लादेश और ब्राजील के लिए उपलब्ध है. अगले हफ्ते से दूसरे देशों के लिए भी इसे जारी कर दिया जाएगा. 

Advertisement

जल्दबाजी में नकली ऐप ना करें डाउनलोड...

जल्दबाजी में आप ChatGPT जैसा दिखने वाला फर्जी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि प्ले स्टोर पर आप जैसे ही ChatGPT लिखेंगे ऊपर कुछ फेक ऐप्स दिखेंगे. ये दिखने में ChatGPT जैसे ही लगते हैं. लेकिन ये गलती आपको नहीं करनी है. 

यहां स्क्रीनशॉट लगाया है जिसे देख कर आप खुद समझ जाएंगे. प्ले स्टोर पर ChatGPT लिखते ही कुछ फर्जी ऐप्स दिख रहे हैं, यहां तक की नंबर-1 पर एक नकली ऐप है जो स्पॉन्सर्ड है यानी ऐड की शक्ल में है.

असली ChatGPT ऐप का आइकॉन ब्लैक कलर में है. यहां क्लिक करने पर आपको ChatGPT के नीचे Open AI लिखा मिलेगा. अगर आपको ChatGPT यूज करना है तो आप इसी ऐप को डाउनलोड करें, बाकी आपकी मर्जी है.

 

Advertisement

गौरतलब है कि ChatGPT पिछले कुछ महीनों से दुनिया भर में काफी पॉपुलर हुआ है. ChatGPT एक लैंग्वेज मॉडल है जो लोगों को आम बोलचाल की भाषा में ही उनके सवालों का जवाब देता है. 

ChatGPT को अमेरिकी कंपनी OpenAI ने तैयार किया है जो GPT मॉडल पर काम करता है. फिलहाल ChatGPT के दो वर्जन हैं- एक फ्री है, जबकि दूसरा पेड वर्जन है जिसे ChatGPT Plus कहा जाता है. पेड वर्जन में ChatGPT का लेटेस्ट वर्जन मिलता है और रिस्पॉन्स में लिमिटेशन नहीं हैं. Plus वर्जन में ChatGPT इंटरनेट से भी जानकारियां निकाल कर देता है. जबकि फ्री वाले ChatGPT में पुराना वर्जन है और यहां आपको पूरा ऑफलाइन कॉन्टेंट ही मिलता है.

फ्री वर्जन पेड के मुकाबले स्लो है और इसमें हर दिन यूजर्स को लिमिटेड रेस्पॉन्स ही मिलेंगे. गूगल प्ले स्टोर पर ChatGPT से मिलते जुलते कई फर्जी ऐप्स हैं और काफी लोग इन ऐप्स को डाउनलोड करके यूज करते हैं, लेकिन इस तरह के फर्जी ऐप्स डाउनलोड करने से फोन का डेटा चोरी होने का पूरा खतरा रहता है. 

शुरुआत में कंपनी ने ChatGPT का एक्सेस सिर्फ वेबसाइट के जरिए दिया था. इसकी वजह से लोग गूगल प्ले और ऐपल ऐप स्टोर पर ChatGPT सर्च करने लगे. इसी को भुनाते है हुए स्कैमर्स ने ChatGPT जैसे दिखने वाले सैकड़ों ऐप्स तैयार करके गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट कर दिए. जैसे ही यूजर्स Play store पर ChatGPT सर्च करते उन्हें फर्जी ऐप्स दिखता. 

Advertisement

जानकारी के अभाव में ChatGPT के फेक ऐप्स को लाखों लोगों ने डाउनलोड किया. इस तरह के ऐप्स को डाउनलोड करने का सीधा मतलब ये है कि आपका डेटा हैकर्स के पास चला जाएगा. 

बहरहाल, अब ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों ही प्लैटफॉर्म पर ChatGPT का ऐप उपलब्ध है और आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको साइन अप करना है. ईमेल आईडी डाल कर ईमेल के जरिए पासवर्ड क्रिएट करके आप लॉगइन कर सकते हैं. इसका यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है और जैसे आप किसी से बात करते हैं ठीक उसी तरह से आप इससे कुछ भी पूछ सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement