Advertisement

ChatGPT मेकर OpenAI ने किया कमाल, पेश किया Sora, बदल जाएगा वीडियो बनाने का तरीका

OpenAI Sora Launch: OpenAI ने अपना नया प्लेटफॉर्म पेश कर दिया है, जो वीडियो जनरेट कर सकता है. कंपनी ने ChatGPT, Dall-E के बाद अब Sora को पेश किया है. इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो जनरेट करने के लिए आपको सिर्फ टेक्स्ट लिखना होगा. टेक्स्ट लिखने के कुछ ही वक्त में ये प्लेटफॉर्म आपको वीडियो जनरेट कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

OpenAI ने पेश किया Sora OpenAI ने पेश किया Sora
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI ने नया AI मॉडल पेश किया है. जहां अब तक आपने ChatGPT को स्क्रिप्ट लिखते और Dall-E को फोटोज क्रिएट करते हुए देखा है, ये टूल AI की कहानी को आगे बढ़ाता है. हम बात कर रहे हैं OpenAI Sora की, जिसकी मदद से आप वीडियो जनरेट कर सकते हैं. 

इन वीडियोज को क्रिएट करने के लिए आपको फोटोज या क्लिप्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. आप सिर्फ टेक्स्ट लिखकर इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो क्रिएट कर सकते हैं. आइए जानते हैं OpenAI Sora की खास बातें.

Advertisement

Sam Altman ने दी जानकारी

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने खुद इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट लिखकर इस नए टूल को रिवील किया है. Google और Meta भी इस तरह की टेक्नोलॉजी पहले दिखा चुके हैं, लेकिन OpenAI ने क्वालिटी के मामले में काफी ज्यादा काम किया है.

यह भी पढ़ें: Microsoft गूगल सर्च के साथ वही करने वाला है जो Yahoo ने गूगल के साथ किया, सीक्रेट प्रोजेक्ट की पूरी कहानी

कंपनी ने इसकी माइक्रोसाइट https://openai.com/sora भी जारी कर दी है, जिस पर जाकर आप इसके बारे में डिटेल्स चेक कर सकते हैं. Sora के बारे में बताते हुए Sam Altman ने लिखा, 'ये हमारा वीडियो जनरेटिव मॉडल Sora है, आज हम इसकी शुरुआत रेड टीम के साथ कर रहे हैं और चुनिंदा क्रिएटर्स को इसका एक्सेस ऑफर कर रहे हैं.'

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया है. सैम ने इस पोस्ट के बाद यूजर्स को कुछ कैप्शन का रिप्लाई करने के लिए कहा, जिनका वीडियो वो चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत का AI हुआ लॉन्च, कंपनी का दावा ChatGPT से है पावरफुल, 100 भाषा में करेगा काम

कब आप यूज कर पाएंगे?

इनमें से कुछ वीडियोज को क्रिएट करके उन्होंने रिप्लाई में पोस्ट भी किया है. अगर आप भी इस वीडियो क्रिएटिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इंतजार करना होगा. Sora को अभी पब्लिक के लिए लॉन्च नहीं किया गया है. कंपनी ने इसके बारे में फिलहाल थोड़ी जानकारी दी है. 

ये प्लेटफॉर्म अभी रेड टीम के लिए उपलब्ध है, जो AI सिस्टम में मौजूद कमियों के बारे में बताएगी. इसके साथ ही टीम बताएगी कि कैसे इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल विजुअल आर्टिस्ट, डिजाइनर्स और फिल्ममेकर कर सकेंगे. कंपनी की मानें तो अभी इस सिस्टम को कुछ प्रॉम्प्ट को समझने में दिक्कत हो रही है. पब्लिक के लिए ये प्लेटफॉर्म कब तक उपलब्ध होगा, कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement