Advertisement

ChatGPT Plus लॉन्च, हर महीने खर्च करने होंगे इतने रुपये, जानें क्या मिलेगा फायदा

ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन मॉडल को लॉन्च किया गया है. इससे यूजर्स पैसे देकर कंपनी के एडिशनल फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं. इसकी कीमत भी कंपनी ने बता दी है. हालांकि, इसको अभी सेलेक्टेड मार्केट में ही पेश किया गया है. यहां पर आपको ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन की पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

ChatGPT Plus को 20 डॉलर के सब्सक्रिप्शन चार्ज पर पेश किया गया है ChatGPT Plus को 20 डॉलर के सब्सक्रिप्शन चार्ज पर पेश किया गया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

OpenAI ने अपने चैटबोट ChatGPT के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. ChatGPT Plus के साथ यूजर्स एडिशनल फीचर्स और कैपिबिलिटी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसका फ्री वर्जन बंद नहीं होगा. प्लस वैरिएंट उनलोगों के लिए है जो ChatGPT के ज्यादा फीचर्स को यूज करना चाहते हैं. 

20 डॉलर है चार्ज

ChatGPT Plus को 20 डॉलर के सब्सक्रिप्शन चार्ज पर पेश किया गया है. इसको फिलहाल सभी जगहों पर पेश नहीं किया गया है. ChatGPT Plus का इस्तेमाल अभी केवल अमेरिका में किया जा सकता है. कहा जा रहा ही कि आने वाले समय में इसे दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा. 

Advertisement

OpenAI ने उनलोगों को भी इनवाइट करना शुरू कर दिया जो ChatGPT Plus प्रोग्राम में वेटिंग लिस्ट में है. कंपनी के अनुसार, नया सब्सक्रिप्शन प्लान उनको फ्री एक्सेस और उपलब्धता में मदद करेगा. इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा ले सकते हैं. 

ChatGPT Plus के फीचर्स

ChatGPT Plus यूजर्स को पीक टाइम में भी जेनरल एक्सेस दिया जाएगा. इसके अलावा ChatGPT Plus को ज्यादा तेज रिस्पांस टाइम मिलेगा. इसके अलावा उनको नए फीचर्स और कैपिबिलिटी में भी प्रॉयोरिटी एक्सेस मिलेगा. 

ये फीचर्स लीक्ड ChatGPT Pro के जैसे ही हैं. ChatGPT Plus की कीमत भी प्रो की लीक्ड कीमत के मुकाबले काफी कम है. OpenAI ने कन्फर्म किया है कि रिसर्च प्रीव्यू के दौरान मिले फीडबैक के आधार पर ChatGPT में कई बदलाव भी किए गए हैं. 

कंपनी ने ये भी बताया है कि आने वाले समय में ChatGPT API को रिलीज किया जाएगा. इससे बिजनेस ChatGPT को पहले से मौजूद ऐप्स और सर्विस में इंटीग्रेट कर सकेंगे. ChatGPT का अभी कोई कंपीटिटर नहीं है लेकिन गूगल और Baidu जैसे बड़े ब्रांड्स इस तरह की सर्विस पर काम कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement