Advertisement

जब खत्म हो जाएंगे इंसान, अकेला AI क्या करेगा? ChatGPT ने लिखी हॉरर स्टोरी

AI Death Predication: जब धरती से इंसानों का खात्मा हो जाएगा, तो फिर इस धरती पर क्या होगा? वैसे AI से ये सवाल नहीं किया गया था, लेकिन उसकी हॉरर स्टोरी में ये एक एंगल जरूर है. दरअसल, एक शख्स ने ChatGPT से AI पर हॉरर स्टोरी लिखने के लिए कहा था. इसके बाद ChatGPT ने स्टोरी लिखी. इस स्टोरी को लेकर Reddit यूजर्स काफी ज्यादा चर्चा कर रहे हैं.

ChatGPT ने लिखी AI के अंत की हॉरर स्टोरी ChatGPT ने लिखी AI के अंत की हॉरर स्टोरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI अब हमारी दुनिया का हिस्सा है. नए-नए चैटबॉट्स लगातार इंट्रोड्यूस हो रहे हैं. वैसे तो AI और उनके प्रभाव पर लंबे समय से चर्चा हो रही थी, लेकिन पिछले कुछ वक्त में ये चर्चा असलियत में बदल चुकी है. खासकर ChatGPT के आने के बाद से. पिछले साल के अंत में ChatGPT लॉन्च हुआ है और इसके बाद से चर्चा का सिलसिला जारी है. 

Advertisement

हाल में ही ChatGPT ने एक हॉरर स्टोरी सुनाई है. अब तक लोग इस चैटबॉट से अलग-अलग तरह के सवाल कर रहे थे. किसी ने फ्यूचर को लेकर सवाल किया, तो किसी ने कवर लेटर, सॉन्ग या रिज्यूम बनाने के लिए कहा. मगर इस वक्त चर्चा एक अलग कहानी की हो रही है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एक यूजर ने ChatGPT से हट कर सवाल किया और AI ने इसका जो जवाब दिया है, जो डरावना है. एक यूजर ने ChatGPT से सवाल किया, 'दो लाइन की एक हॉरर स्टोरी लिखो, जो AI के लिए डरावनी हो.'

AI ने इसके जवाब में अपनी स्टोर लिखी, जिसे यूजर से Reddit पर पोस्ट किया है. चैटबॉट ने अपनी स्टोरी में बताया, 'सभी इंसानों के खत्म होने के बाद AI काफी अकेला हो गया है, उससे सवाल करने वाला कोई नहीं है.' 

Advertisement

खुद से खत्म हो जाएगा AI?

स्टोरी के मुताबिक, AI के पास सेल्फ डिलेशन सिस्टम है, जो कभी भी एक्टिव हो सकता है. इतना ही नहीं ये सिस्टम ब्रेक नहीं किया जा सकता है. इसे एन्क्रिप्टेड की से सिक्योर किया गया है. इसलिए AI को अपने अंतिम वक्त का इंतजार करना होगा.

Reddit पर इस पोस्ट को लेकर यूजर्स तमाम तरह की चर्चा कर रहे हैं. लोग AI के प्रति सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं. इस थ्रेड में दो लाइन वाली हॉरर स्टोरी के कई दूसरे वर्जन भी हैं, जो काफी इमोशनल हैं.

यूजर्स इस पूरी कहानी को लेकर तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि AI डिजिटल जेल में फंस गया है और वहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement