Advertisement

SIM कार्ड अपडेट के नाम पर 2 लाख रुपये की ठगी, जानें SMS में मिलने वाले इन फर्जी KYC लिंक से कैसे रहें सेफ

BSNL मोबाइल के SIM कार्ड को अपडेट करने के नाम पर स्कैमर्स ने लगभग 2 लाख रुपये का चूना लगा दिया. KYC अपडेट के नाम पर होने वाले इस स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.

Scammer Scammer
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • SIM अपडेट के नाम पर फ्रॉड
  • 2 लाख रुपये अकाउंट से गायब

KYC अपडेट के नाम पर लोगों के साथ स्कैम करने की काफी रिपोर्ट्स आती रहती हैं. अब एक फिर इसी तरह का स्कैम किया गया है. BSNL मोबाइल के SIM कार्ड अपडेट के नाम पर एक बुजुर्ग को लगभग 2 लाख रुपये का चूना लगा दिया गया. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये घटना छत्तीसगढ़ के रायपुर की बताई गई है. जहां फ्रॉडस्टर ने बुजुर्ग को एक फर्जी लिंक सेंड किया है. इसके बाद उन्हें स्कैमर का कॉल आया जिसने बताया वो BSNL से बोल रहा है और उन्होंने सिम कार्ड को लेकर जो डॉक्यूमेंट्स दिए थे वो एक्सपायर हो गए हैं. 

Advertisement

उन्हें फिर से इसे अपडेट करने की जरूरत है. कार्ड को अपडेट करने के लिए उन्हें कुछ डिटेल्स की जरूरत होगी. इसके लिए उन्हें एक लिंक भी भेजा गया. उन्हें कहा गया इससे वो ऑनलाइन KYC कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ जरूरी डिटेल्स भी उनसे ले ली.

लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक अकाउंट से 1 लाख रुपये निकल गए. दूसरे ट्रांजैक्शन में उनके अकाउंट से 98 हजार रुपये निकाले गए. पहले ट्रांजैक्शन का SMS आते ही उन्होंने बैंक को जानकारी दी लेकिन तब तक दूसरा ट्रांजैक्शन का मैसेज आ गया.

इसको लेकर पुलिस में उन्होंने शिकायत दर्ज करवा दी है. लेकिन, आपके साथ इस तरह की घटना ना हो इसके लिए आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. अगर आपको कोई व्यक्ति कॉल करके कहता है आपको KYC अपडेट करना है तो इस पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें. 

Advertisement

मैसेज या वॉट्सऐप पर कई तरह के फर्जी लिंक्स होते हैं. ऐसे अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें. अकाउंट में किसी तरह के ट्रांजैक्शन होने पर तुरंत बैंक और साइबर पुलिस में शिकायत करें. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे आधार कार्ड, ओटीपी, नाम किसी के साथ शेयर ना करें.


.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement