Advertisement

AQI: क्या साफ है आपके आसपास की हवा? मोबाइल से ऐसे चेक करें अपने शहर की एयर क्वालिटी

AQI या एयर क्वालिटी इंडेक्स चेक करने के लिए आप कई ऐप्स या वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं. यहां पर आपको एयर क्वालिटी इंडेक्स और उसे मोबाइल ऐप या वेबसाइट से चेक करने का तरीका बता रहे हैं. 

Air Pollution Air Pollution
सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • कई शहरों में अभी हवा काफी जहरीली हो गई है
  • बाहर की हवा कितनी खतरनाक है इसका पता AQI से लगाया जा सकता है
  • AQI चेक करने के लिए आप कई ऐप्स या वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं

हर साल की तरह इस बार भी कई शहरों में अभी हवा काफी जहरीली हो गई है. एयर पॉल्यूशन से रिकवर करने की कोशिश देश लगातार कर रहा है. ऐसे में आपके आस-पास की हवा कितनी खतरनाक है इसका पता AQI से लगाया जा सकता है. 

AQI या एयर क्वालिटी इंडेक्स चेक करने के लिए आप कई ऐप्स या वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं. यहां पर आपको एयर क्वालिटी इंडेक्स और उसे मोबाइल ऐप या वेबसाइट से चेक करने का तरीका बता रहे हैं. 

Advertisement

0-50- इसको गुड कैटेगरी में रखा गया है. यानी इसे आप साफ हवा कह सकते हैं. अगर इंडेक्स 51-100 के बीच है तो इसमें सेंसिटिव लोगों को आउटडोर एक्टिविटी कम करने के लिए कहा जाता है. इंडेक्स अगर 101-200 के बीच में हैं तो इसे मॉडरेट कहा जाता है. इससे सेंसिटिव लोग बीमार पड़ सकते हैं. 

201 से 300 के बीच वाले इंडेक्स को Poor कैटेगरी में रखा जाता है. ये आपको बीमार बना सकता है. 301-400 को Very Poor कैटेगरी में रखा गया है. ये काफी खतरनाक है. इसमें बाहर निकलने की सलाह नहीं दी जाती है. अगर इंडेक्स 401-500 के बीच है तो ये Severe कैटेगरी में आता है. इसमें सभी लोग हाई रिस्क पर होते हैं. इसमें लोगों को PM 2.5 मास्क पहनने कहा जाता है. 

ज्यादातर बड़े शहरों में AQI दिवाली के बाद 450 से ज्यादा हो जाता है. इससे आम लोगों को भी काफी खतरा है. आप कुछ वेबसाइट्स या ऐप्स की मदद से भी अपने शहर के AQI को चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

गूगल सर्च से भी AQI को जाना जा सकता है. इसको लेकर गूगल ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. AQI जानने के लिए आप AccuWeather ऐप या वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा आप AirNow वेबसाइट से भी AQI को चेक कर सकते हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement