Advertisement

चीन की सड़कों पर उतरा 'रोबोट पुलिसवाला', इंसानों जैसी चाल-ढाल और AI का दिमाग

China AI Robot Police: चीन में AI और रोबोट्स पर तेजी से काम हो रहा है. यहां की सकड़ों पर कई बार AI पावर वाले रोबोट्स देखे जा चुके हैं. इन रोबोट्स का सरकारी काम में इस्तेमाल किया जाएगा. ये रोबोट्स चीन में पुलिस की मदद करेंगे. चीन का ये रोबोट इंसानों की तरह चलता है. आइए जानते हैं इस स्पेशल पुलिस की खास बातें.

AI जनरेटेड फोटो AI जनरेटेड फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बाद अब मार्केट में AI रोबोट्स की एंट्री हो चुकी है. जहां ऐपल और Meta इस सेक्टर में काम करने की तैयारी कर रहे हैं और एलॉन मस्क को आंशिक सफलता मिली है. वहीं चीन इस सेक्टर में दुनिया के किसी देश से काफी आगे निकलता दिख रहा है. चीन में रोबोट पुलिस सड़कों पर उतर चुकी है. 

चीन के ग्वांगडोंग प्रोविंस के शेन्ज़ेन में AI रोबोट्स तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. शेन्ज़ेन के नानशान जिले में एक रोबोट कम्युनिटी वर्कर और पुलिस ऑफिसर के रूप में काम कर रहा है. ये रोबोट DeepSeek के एडवांस लार्ज लैंवेज मॉडल्स पर बेस्ड है. 

Advertisement

क्या है इस रोबोट पुलिस में खास?

इस AI टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल फ़ूटियन जिले में एडमिनिस्ट्रेटिव गवर्नेंस और पब्लिक सर्विस को बेहतर करने के लिए किया जा रहा है. सोमवार को इसका एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें 1.38 मीटर लंबे ह्यूमनॉइड को दिखाया गया है. ये रोबोट पुलिस अधिकारी से हाथ मिलता और लोगों की तरफ हाथ हिलाता हुआ नजर आ रहा है. 

यह भी पढ़ें: Deepseek की बढ़ी मुश्किलें, साउथ कोरिया ने किया बैन!

चीन में इस्तेमाल हो रहे इस रोबोट को शेन्ज़ेन इंजन AI रोबोटिक टेक्नोलॉजी कंपनी ने तैयार किया है. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के स्पोकपर्सन ने बताया कि ऐसे तीन ह्यूमनॉइड रोबोट्स को लॉन्च किया गया है. लेटेस्ट वर्जन का नाम PM01 है, जो रियल वर्ल्ड में काम करने के हिसाब से तैयार किया गया है. 

Advertisement

ये रोबोट 1.38 मीटर लंबा है, जिसका वजन लगभग 40 किलोग्राम है. ये रोबोट 24 डिग्री ऑफ फ्रीडम फीचर के साथ आता है, जिसकी वजह से ये दो मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड पकड़ लेता है. इसकी कमर पर 320 डिग्री का रोटेशनल मोटर लगा है, जो कई तरह के मूवमेंट में इसकी मदद करता है. 

पहले भी एक रोबोट आ चुका है नजर

चीनी में रोबोट का इस्तेमाल कोई पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी शेन्ज़ेन में रोबोट को घूमते हुए देखा गया है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. उस रोबोट को भी इसी कंपनी ने बनाया था, जिसका नाम SE01 था. ये रोबोट 1.7 मीटर लंबा था. 

यह भी पढ़ें: DeepSeek ने बोला झूठ! क्यों कंपनी पर लग रहे हैं सच छुपाने के आरोप? यहां जानिए 

कंपनी का कहना है कि SE01 इंसानों की तरह कई काम कर सकता है. ये स्क्वाट्स, पुश-अप, स्पिनिंग, रनिंग समेत कई दूसरे टास्क कर सकता है. मौजूदा समय में दुनिया भर के दूसरे रोबोट्स के लिए इंसानों की तरह चल पाना ही एक बड़ा टास्क है. चीन इस सेक्टर में तेजी से काम कर रहा है और रोबोट्स का इस्तेमाल पुलिस अधिकारी के रूप में करना एक बड़ी उपलब्धी है. 

Advertisement

चीन में होते इस प्रोग्रेस पर दुनिया के दूसरे देशों की भी नजर है. शायद यही वजह है कि ऐपल और मेटा जैसी कंपनियां भी इस सेक्टर में काम कर रही हैं. माना जा रहा है कि AI रोबोट्स नेक्स्ट बिग थिंग होंगे, जो दुनिया भर में काम काज के तरीकों को बदल सकते हैं. इनका इस्तेमाल घर के काम काज में भी किया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement