Advertisement

ताइवान की जंग तबाह कर देगी दुनिया की सबसे एडवांस चिप फैक्ट्री, टेक वर्ल्ड के लिए बड़ा संकट

China Taiwan War Impact: चीन अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से तिलमिला उठा है. मंगलवार को 21 चीनी एयरक्राफ्ट ताइवना के डिफेंस जोन में पहुंच गए. वहीं चीन ने ताइवान के पास युद्धाभ्यास भी शुरू कर दिया है. इस स्थिति में अगर चीन और ताइवान के बीच युद्ध होता है, तो टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के लिए यह एक बड़ा संकट होगा. ताइवान दुनियाभर के एडवांस सेमीकंडक्टर का गढ़ है. आइए जानते हैं अगर युद्ध हुआ तो टेक्नोलॉजी वर्ल्ड पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

China Taiwan युद्ध से टेक वर्ल्ड में आएगा बड़ा संकट (प्रतीकात्मक तस्वीर)  China Taiwan युद्ध से टेक वर्ल्ड में आएगा बड़ा संकट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका आमने सामने आ चुके हैं. अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर ड्रैगन तल्ख हो उठा है. मंगलवार देर शाम अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंची हैं. इस दौरे के विरोध में चीन सिर्फ बयानबाजी ही नहीं कर रहा है. ताइवान के डिफेंस जोन में 21 एयरक्राफ्ट उड़ाकर चीन ने चेतावनी भी दी है. 

Advertisement

25 सालों में अमेरिका के चुने हुए सर्वोच्च नेताओं में से किसी का यह पहला ताइवान दौरा है. ताइवान का कहना है कि मंगलवार उसके डिफेंस जोन में सिर्फ चीनी एयरक्राफ्ट्स ने ही एंट्री नहीं की है. बल्कि उन पर साइबर अटैक भी हुआ है. चीन ने इस दौरे को लेकर 'गंभीर परिणाम' की धमकी दी है. 

सेमीकंडक्टर का गढ़ है ताइवान

चीन, ताइवान और अमेरिका के बीच शुरू हुई यह खींचातानी यूक्रेन और रूस की याद दिलाती है. अगर चीन और ताइवान के बीच कोई युद्ध शुरू होता है, तो दुनियाभर के टेक बाजार ठंडे पड़ सकते हैं. इसकी वजह ताइवान है. 

क्षेत्रफल और जनसंख्या में ताइवान भले ही बहुत छोटा हो, लेकिन टेक्नोलॉजी और सेमीकंडक्टर वर्ल्ड में इसका रोल बहुत बड़ा है. दुनियाभर के 90 परसेंट एडवांस सेमीकंडक्टर ताइवान में ही तैयार किए जाते हैं. पिछले साल ताइवान ने 118 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट सिर्फ सेमीकंडक्टर कैटेगरी में किया है. 

Advertisement

तमाम बड़ी कंपनियों के लिए चिप बनाती है TSMC

TSMC यानी ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का घर ताइवना ही है. ऐपल, AMD, Nvidia, ARM जैसे बड़े ब्रांड्स इसके क्लाइंट हैं. कंपनी इन सभी के लिए एडवांस चिप तैयार करने का काम करती है.

इन चिप्स से ही आपके स्मार्टफोन, कार, लैपटॉप और दूसरी इलेक्ट्रिक चीजें काम करती हैं. इन चिप्स के बिना आपको कोरोना वायरस महामारी वाले दिन वापस से देखने पड़ सकते हैं. 

नई कार से लेकर नए स्मार्टफोन या फिर नए लैपटॉप तक के लिए हमें लंबा इतंजार करना होगा. CNN को दिए एक इंटरव्यू में TSMC प्रेसिडेंट Mark Liu ने कहा था कि ताइवान पर हमले से ना सिर्फ चीन या ताइवान की अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी, बल्कि तमाम पश्चिमी देशों पर भी इसका असर होगा. 

...तो बरबाद हो जाएगी दुनिया की सबसे एडवांस चिप फैक्ट्री

उन्होंने कहा था, 'जंग में कोई जीतता नहीं है. हर कोई हारता है.' मार्क ने बताया था, 'अगर आप आक्रमण करते हैं, तो TSMC की फैक्ट्री बरबाद हो जाएगी. क्योंकि यह एक सोफेस्टिकेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी है. यह दुनिया से रियल टाइम कनेक्टिविटी पर काम करती है.'

रूस और यूक्रेन युद्ध का असर दुनियाभर के व्यापार मार्ग पर पड़ा है. गैस की कीमतें और यूरोप में खाद्य वस्तुओं की कीमतें प्रभावित हुई हैं. ताइवानी अधिकारियों का कहना है कि उनके देश पर चीन के हमले का ग्लोबल इम्पैक्ट होगा.

Advertisement

आटोमेकर्स और पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक्स से होम एंटरटेनमेंट तक पर इसका असर होगा. Reuters को इस साल की शुरुआत में ताइवान के प्रमुख ट्रेड नेगोटिएटर John Deng ने बताया था, 'इसकी वजह से दुनियाभर में सप्लाई शॉर्टेज होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement