Advertisement

ChatGPT और गूगल को टक्कर देने की तैयारी में ये चीनी कंपनी! बना रही है पावरफुल AI

AI Tool को लेकर अभी लगातार बातचीत चल रही है. अभी ChatGPT का नाम काफी आगे चल रहा है. ये काफी पावरफुल AI चैटबोट है जो इंसान की तरह जवाब देता है. ChatGPT को लेकर कहा जा रहा है ये गूगल को भी पीछे छोड़ सकता है. हालांकि, अब एक चीनी कंपनी भी दोनों को टक्कर देने की तैयारी में है.

AI लॉन्च करने की तैयारी में चीनी कंपनी AI लॉन्च करने की तैयारी में चीनी कंपनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

OpenAI का AI चैटबोट ChatGPT लगातार चर्चा में बना हुआ है. अब इसको टक्कर देने की तैयारी चीनी कंपनी ने कर ली है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी इंटरनेट सर्च Baidu Inc जल्द एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या AI चैटबोट सर्विस को लॉन्च कर सकता है. 

इस नए चीनी AI चैटबोट को मार्च में पेश किया जा सकता है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी कंपनी Baidu Inc काफी तेजी से इस पर काम कर रही है. कंपनी पहले इसको अलग एप्लीकेशन के तौर पर पेश करेगी. बाद में इसे वो अपने सर्च इंजन के साथ मर्ज कर देगी. 

Advertisement

Baidu का ये है प्लान

इस मामले की जानकारी रखने वाले शख्स ने पहचान ना उजागर होने की शर्त पर बताया कि इसे चैटबोट को कंपनी अगले दो महीने में ही पेश करने वाली है. इसकी तैयारी हो चुकी है. आपको बता दें कि ChatGPT की टेक्नोलॉजी काफी डेटा कलेक्ट कर उसका इस्तेमाल इंसान की तरह जवाब देने के लिए करती है. 

चीन में तैयार किए जा रहे चैटबोट्स सोशल मीडिया इंटरैक्शन पर पर ध्यान दे रहे हैं. जबकि ChatGPT प्रोफेशनल्स टास्क ज्यादा अच्छे से करते हैं. इससे प्रोग्रामिंग और कहानी तक लिखी जा सकती है. Baidu का प्लान लिंक की जगह चैटबोट-जेनरेटेड रिजल्ट दिखाना है जब यूजर्स सर्च करेंगे. 

Open AI में Microsoft का इन्वेस्टमेंट

हालांकि, कंपनी ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है. आपको बता दें कि Microsoft Corp ने 1 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट Open AI में किया है. कंपनी Open AI का इमेज-जनरेटेड सॉफ्टवेयर को Bing सर्च इंजन में भी ऐड करने की प्लानिंग कर रही है. 

Advertisement

इससे आने वाले समय में गूगल को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. लेकिन, अब चीनी कंपनी Baidu भी गूगल और Open AI को टक्कर देने के लिए तैयार हो रहा है. चीनी कंपनी AI टेक्नोलॉजी में काफी इनवेस्ट कर रही है. इसमें क्लाउड सर्विस, चिप्स और ऑटोनोमस ड्राइविंग शामिल हैं. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement