Advertisement

चैटबॉट की जंग में चीन की एंट्री, Google और ChatGPT से होगा Ernie Bot का मुकाबला

ChatGPT Alternative: AI चैटबॉट्स तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. सर्च इंजन में इनका इंटीग्रेशन यूजर्स के एक्सपीरियंस को एक नए आयाम पर ले जा रहा है. चीन इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहता है. चीनी कंपनी Baidu ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड चैटबॉट का ऐलान कर दिया है. वहीं Alibaba भी अपना AI चैटबॉट लाने वाला है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

ChatGPT और Google को टक्कर देगा चीन (फोटो- Getty Image) ChatGPT और Google को टक्कर देगा चीन (फोटो- Getty Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

टेक्नोलॉजी की जंग कई सेक्टर में छिड़ी है. कोई सेमीकंटेक्ट तो कोई नेक्स्ट जनरेशन फाइटर जेट बनाने में लगा है. इस सेक्टर में हर कोई आगे रहना चहता है. कंपनियों के लिए नया फाइटिंग पॉइंट चैटबॉट बन गया है. हम AI Chatbot यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले चैटबॉट्स की बात कर रहे हैं.

इसका एक उदाहरण ChatGPT है, जिसने दुनियाभर में अपना दम दिखा दिया है. Microsoft, Google और दूसरे प्लेयर्स चैटबॉट की लड़ाई में उतर चुके हैं और चीन इसमें पीछे नहीं रहना चाहता है.

Advertisement

चाइना का AI चैटबॉट

चीन की दिग्गज टेक कंपनी Alibaba ने अपने चैटबॉट को लेकर घोषणा की है. चीनी कंपनी ने कहा है कि वे ChatGPT स्टाइल वाला अपना चैटबॉट टूल लॉन्च करेंगे, जिसके बाद इस जंग में उनकी सीधी एंट्री होगी. 

Alibaba ही नहीं चीन का गूगल कहा जाने वाला Baidu भी अपने चैटबॉट पर काम कर रहा है. इसका नाम Ernie Bot होगा. Alibaba ने अपने चैटबॉट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि लार्ज लैंवेज मॉडल और जनरेटेड AI पर उनका फोकस साल 2017 से है. 

Microsoft ने सही वक्त पर चल दिया दांव

चैटबॉट के तरफ लोगों के बढ़ते रुझान को माइक्रोसॉफ्ट ने भुनाने की पूरी कोशिश की है. ChatGPT की दीवानगी देखते हुए Microsoft ने अपना दांव चला और Bing को नए अवतार में लॉन्च कर दिया. भले ही लोगों को अभी तक नए Bing पर ChatGPT का सवाद नहीं मिला, लेकिन गूगल के लिए एक रिस्क जरूर पैदा हो गया. 

Advertisement

गूगल को हुआ नुकसान

Google इस मौके को अपने लिए नासूर नहीं बनने देना चाहता है. इसकी वजह से दिग्गज टेक कंपनी ने अपना AI चैटबॉट Bard लॉन्च किया. हालांकि, Bard के आने से गूगल को कितना फायदा होगा, ये वक्त बताएगा, लेकिन इसकी वजह से Alphabet Inc को 100 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है. 

दरअसल, Bard ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोर (JWST) पर पूछे एक सवाल का गलत जवाब दिया था. गूगल ने इसे अपने प्रमोशनल वीडियो में दिखाया. इस गलती के सामने आते हैं Google की पैरेंट कंपनी Alphabet INC के शेयर्स 9 परसेंट तक गिर गए. इससे कंपनी की मार्केट वैल्यू 100 अरब डॉलर तक कम हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement