Facebook में हो रहा बड़ा बदलाव, क्लासिक फेसबुक सितंबर से होगा बंद

फेसबुक क्लासिक अगले महीने से उपलब्ध नहीं होगा. कंपनी ने कहा है कि नए फेसबुक वेबसाइट में इंप्रूवमेंट किए गए हैं और डार्क मोड भी दिया गया है.

Advertisement
Represeentationl Image Represeentationl Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • जल्द ही आपके पास फेसबुक क्लासिक यूज करने का ऑप्शन नहीं होगा.
  • कंपनी ने कहा, जा रहा है कि फेसबुक क्लासिक
  • फेसबुक के नए वेब यूजर इंटरफेस में किए गए हैं कई बदलाव
  • नए फेसबुक वेबसाइट इंटरफेस को लेकर लोगों की अलग अग राय

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फ़ेसबुक पर पिछले कुछ महीनों से नए लेआउट पर काम चल रहा है. आपमें से कई इसे यूज भी कर रहे होंगे. लेकिन अब तक इस नए लेआउट को ऑप्शन रखा गया था. अब कंपनी इसे बदल रही है.

फ़ेसबुक के मुताबिक़ जल्द ही फ़ेसबुक क्लासिक ख़त्म किया जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि फ़ेसबुक की नई वेबसाइट में इंप्रूवमेंट किए गए हैं और कंपनी लोगों को नए लुक का अनुभव कराने के लिए उत्साहित है.

Advertisement

क्लासिक फ़ेसबुक सितंबर से उपलब्ध नहीं होगा और इससे पहले कंपनी ने लोगों से फ़ीडबैक भी मांगे हैं.

क्लासिक फ़ेसबुक यूज कर रहे फ़ेसबुक यूजर को स्क्रीन पर एक मैसेज मिल रहा है. इसमें कहा गया है कि आप अब नए Facebook.com को एक्सपीरिएंस कर सकते हैं.

फेसबुक यूजर को मिल रहा ये मैसज

नए फ़ेसबुक की बात करें तो कंपनी ने कहा है कि न्यूज़ फ़ीड पहले से ज़्यादा वाइड और इमर्सिव हैं. लोडिंग टाइम कम है और ख़ास बात ये है कि इसमें डार्क मोड भी दिया गया है जो इन दिनों लगभग सभी पॉपुलर ऐप्स में आ चुका है.

नए फ़ेसबुक यूज़र इंटरफ़ेस की बात करें तो इसके सेंटर में न्यूज़फीड है जो नैरो है. इसमें इंटीग्रेटेड मैसेंजर दिया गया है और आइकॉन को भी बदला गया है. पहली नज़र में नया फ़ेसबुक वेब का लेआउट मोबाइल इंटरफ़ेस से मिलता जुलता ही लगता है.

Advertisement

हालाँकि सोशल मीडिया पर कई लोग नए फ़ेसबुक लेआउट को पसंद नहीं कर रहे हैं और उनका कहना है कि क्लासिक फ़ेसबुक ज़्यादा बेहतर है. न

या फ़ेसबुक लेआउट मोबाइल की तरह ही लगता है इस वजह से भी कई लोग सोशल मीडिया पर क्लासिक फ़ेसबुक की ही मांग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement