Advertisement

Bulli Bai ऐप की तरह Clubhouse में अड्डा, मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक चर्चा वायरल

Bulli Bai ऐप विवाद अभी चल ही रहा है. इसमें महिलाओं की बोली लगाई जा रही थी. अब Clubhouse पर भी ऑडियो चैट रूम बनाकर एक खास समुदाय की महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है.

Clubhouse Clubhouse
सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • Clubhouse के जरिए महिलाओं पर टारगेट
  • अभी Bulli Bai ऐप पर चल ही रहा है विवाद

अभी देश में Bulli Bai ऐप विवाद थमा भी नहीं है कि Clubhouse की बातचीत को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ऑडियो बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Clubhouse पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर काफी घिनौनी टिप्पणी की जा रही है. 

इसको लेकर ट्विटर यूजर Jaimine ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने Clubhouse पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर की जा रही बातचीत की स्क्रीन रिकॉर्डिंग को शेयर किया है. इस बातचीत में एक लड़का अपनी मां के लिए ही गलत सोच और नीयत रखता है. 

Advertisement

इस गलत नियत को वो कैसे अंजाम दें इसके लिए वो दूसरे मेंबर्स से जवाब चाहता है. इस बातचीत को Clubhouse पर Bismillah और Sallos ने शुरू की थी. हालांकि, ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि ये वॉयस चैट वायरल होने के बाद Sallos ने अपनी आईडी को डिलीट कर दिया है. 

Clubhouse पर Sallos की आईडी sallos.hell नाम से थी. इसके 382 फॉलोवर्स थे. जबकि Bismillah की आईडी Clubhouse पर wtf.astic नाम से है और इसके 291 फॉलोवर्स हैं. इस वायरल ऑडियो चैट पर ट्विटर यूजर्स भी काफी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ट्विटर यूजर Ambujkumarjha8 ने कहा है ये लोग काफी गिरी हुई मानसिकता के हैं. इनकी सोच काफी गंदी है. 

Clubhouse पर हो रही है इस तरह की घिनौनी बातचीत के बाद ऐसा लग रहा है कि ये ऐप भी Bulli Bai ऐप की राह पर चल पड़ा है. हालांकि Clubhouse एक ऑडियो बेस्ड प्लैटफॉर्म है जहां लोग आपस में बातचीत करते हैं, जबकि Bulli Bai ऐप को मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाने के लिए बनाया गया था. लेकिन Clubhouse के Clubs में मुस्लिम महिलाओं को लेकर जिस तरह की घिनौनी चर्चाएं चल रही है उससे ये लग रहा है कि ये ऐप उसी डायरेक्शन में बढ़ रहा है, क्योंकि कंपनी ने अब तक इस पर कुछ भी नहीं किया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि Bulli Bai ऐप को गिटहब पर तैयार किया था. इसमें चर्चित मुस्लिम महिलाओं की फोटो को लगा कर उस पर बोली लगाई जाती थी. इस केस में पुलिस अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. 

हमने Clubhouse से संपर्क करके इस विषय पर उनका स्टेटमेंट मांगा है. Clubhouse के एक स्पोक्सपर्सन ने बताया कि दुनिया भर के लोगों के लिए दोस्तों के साथ समय बिताने, दूसरों से मिलने, चर्चा में शामिल होने और सीखने का स्थान है. इस प्लेटफॉर्म पर नफरत या गाली-गलौज के लिए बिल्कुल जगह नहीं है.

यदि कोई दिशानिर्देशों के उल्लंघन की सूचना कंपनी को मिलती है तो कंपनी उस पर तुरंत कार्रवाई करती है. इस केस में रूम की सूचना दी गई थी और आयोजन में शामिल लोगों पर त्वरित कार्रवाई की गई. प्लेटफॉर्म पर अच्छा अनुभव सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement