Advertisement

CMF Phone 1 में मिलेगा 50MP कैमरा, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत और फीचर्स

CMF Phone 1 Price in India: जल्द ही भारत में कई नए फोन्स लॉन्च होने वाले हैं. बजट सेगमेंट में Nothing अपने CMF ब्रांड के तहत नया फोन लेकर आ रहा है. इस स्मार्टफोन में आपको दमदार स्पेसिफिकेशन्स लो बजट में मिलेंगे. लॉन्च से पहले इस डिवाइस की कीमत और दूसरी डिटेल्स लीक हुई हैं. कंपनी इस फोन को 8 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी.

CMF Phone 1 की कीमत लीक CMF Phone 1 की कीमत लीक
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

Nothing का सब ब्रांड CMF जल्द ही अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी अपने पहले हैंडसेट CMF Phone 1 को अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च करेगी. इसकी माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो चुकी है. इस पर फोन के बारे में कुछ जानकारियां भी दी गई हैं. 

कंपनी की माइक्रोसाइट से साफ है कि ये स्मार्टफोन Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा. इसके अलावा फोन की कुछ जानकारी लीक रिपोर्ट्स भी सामने आई है. एक टिप्स्टर ने इसकी कुछ डिटेल्स शेयर की हैं. भारत में ये फोन 8 जुलाई को लॉन्च हो रहा है.

Advertisement

CMF Phone 1 में क्या होगा खास? 

टिप्स्टर योगेश बरार के मुताबिक, CMF Phone 1 में 6.7-inch का sAMOLED LTPS डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इस फोन की पीक ब्राइटनेस 2000 Nits की होगी. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Nothing ला रहा नया फोन, CMF Phone 1 होगा नाम, ये होंगे फीचर्स

ऑप्टिक्स की बात करें, तो फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है, जो सेंटर पंच होल कटआउट में फिट होगा. इसके अलावा स्मार्टफोन में 50MP के मेन लेंस वाला कैमरा मिल सकता है. फोन में एक डेप्थ सेंसर भी होगा. स्मार्टफोन में AI Vivid मोड दिया जा सकता है. 

हैंडसेट MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें 6GB और 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया जा सकता है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड करने का ऑप्शन मिलेगा. फोन Android 14 के साथ लॉन्च हो सकता है. कंपनी इसे दो साल का सॉफ्टवेयर अपडेट ऑफर कर सकती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2a का स्पेशल एडिशन लॉन्च, ब्रांड का सबसे कलरफुल फोन, 12GB RAM और 50MP कैमरा

फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग दी जाएगी. इसके अलावा ये हैंडसेट IP52 रेटिंग के साथ लॉन्च होगा. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये Nothing Phone 2a का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. 

कितनी होगी कीमत? 

CMF Phone 1 को कंपनी दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च कर सकती है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हो सकती है, जबकि 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 17,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है. टिप्स्टर की मानें, तो फोन के बॉक्स पर इसका प्राइस 19,999 रुपये दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement