कोरोना वायरस से पूरा देश बेहाल है. रेमडेसिविर से लेकर कई जगहों पर ऑक्सीजन सिलिंडर्स की भी कमी हो रही है. प्लाज्मा थेरेपी के लिए भी लोग लगातार पूछताछ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग मदद को आगे आ रहे हैं और एक दूसरे की मदद भी कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको इस ब्लॉग के जरिए लोगों या कंपनियों द्वारा दी जा रही मदद के बारे में बताएंगे. कई जगह हेल्पलाइन भी शुरू किए गए हैं हम आपको उनके बारे में भी बताएंगे ताकि आपकी मदद हो सके. वैक्सीन कहां लगाई जा रही है, पास के वैक्सीन सेंटर का अड्रेस और फोन नंबर की भी जानकारी यहां मिलेगी.
इस वेबसाइट पर दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की स्थिति जान सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली सरकार का Delhi Corona ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट लिंक - https://delhifightscorona.in/data/hospital-beds/
अब आप गूगल सर्च और मैप्स के जरिए वैक्सीन सेंटर का पता कर सकते हैं. मैप्स पर Covid 19 वैक्सीन लिख कर सर्च करने पर आपको आपके आस पास कहां वैक्सीन दी जा रही है इसकी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा गूगल सर्च में भी इस तरह का ऑप्शन दिया जा रहा है. गूगल मैप्स और सर्च के जरिए वैक्सीन सेंटर की जानकारी हासिल करने के लिए आप यहां क्लिक करके विस्तार से जानकारी ले सकते हैं.
पूरे भारत में से कहीं से भी https://dhoondh.com वेबसाइट पर रजिस्टर किया जा सकता है. यहां आप प्लाज्मा डोनेट या ले सकते हैं. इसी तरह http://plasmadonor.in/ 12 शहरों में अपनी सर्विस देता है. यहां पर वोलंटियर के रूप में भी काम कर सकते हैं. इन वेबसाइट पर जा कर आप प्लाज्मा स्टेटस चेक कर सकते हैं. हालांकि ये फुल प्रूफ नहीं है कि प्लाज्मा मिल ही जाएगा, लेकिन आप यहां एक बार ट्राई जरूर कर सकते हैं.
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कुछ लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ऑक्सीजन सिलिंडर का इंतजाम करा रहे हैं. आप इन ट्विटर हैंडल को टैग करके हेल्प ले सकते हैं.
दिल्ली सरकार का Delhi Corona ऐप इस वक्त दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए काम आ सकता है. ये ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए है. इस ऐप में दिल्ली के अस्पतालों में खाली बेड्स की संख्या बताई जा रही है. इस ऐप में रियल टाइम अपडेट किया जाता है. इस ऐप से आप अस्पतालों में बेड्स की स्थिति के साथ वहां का अड्रेस भी जान सकते हैं और पूछ ताछ भी कर सकते हैं.
आप यहां क्लिक करके ये जान सकते हैं कि ये ऐप कैसे काम करता है और इसे कैसे यूज किया जा सकता है.
हमने उन वेबसाइट्स की लिस्ट तैयार की है जहां प्लाजमा डोनेट कर सकते हैं और वहां से प्लाजमा के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करके आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं. यहां आपको हेल्पाइन नंबर्स भी मिल जाएंगे.
कोरोना वायरस के ट्रीटमेट के लिए प्लाजमा थेरेपी कुछ लोग कराते हैं. ऐसे में जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वो अपना प्लाज्मा डोनेट करके दूसरों की मदद कर सकते हैं. कुछ वेबसाइट्स हैं जो प्लाज्मा डोनेट कर रही हैं और वहां लोग भी अपना प्लाजमा डोनेट कर सकते हैं.
फार्मा कंपनी Cipla ने रेमडेसिविर के लिए हेल्पालइन जारी किया है. यहां कॉल और ईमेल के जरिए पूछ-ताछ की जा सकती है.