Advertisement

ना दिया OTP और ना शेयर की बैंक डिटेल्स, फिर कैसे उड़ा लिए 13.8 लाख? ये है मामला

Cyber fraud का एक नया केस सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से बड़ी ही चालाकी से लाखों रुपये उड़ा लिए हैं. यह रकम 13.8 लाख रुपये है. स्कैमर्स ने विक्टिम को पैन कार्ड अपडेट करने को कहा और आखिर में वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. आइए साइबर फ्रॉड के इस केस के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

PAN card अपडेट का झांसा देकर लूटे लाखों रुपये. PAN card अपडेट का झांसा देकर लूटे लाखों रुपये.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए साइबर स्कैम के केस सामने आ रहे हैं. अब साइबर क्राइम का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक 72 साल के बुजुर्ग को 13.8 लाख रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा है. यह मामला पुणे का है और पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आइए इस पूरे मामले के बारे में डिटेल्स से जानते हैं. 

Advertisement

दरअसल, 72 साल के बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से कुल 13.86 लाख रुपये उड़ा लिए गए और पुलिस ने अब कंप्लेंट दर्ज कर ली है. गौर करने वाली बात यह है कि इसमें यूजर्स ना तो कोई बैंक डिटेल्स शेयर की और ना ही कोई ओटीपी दिया. 

ये भी पढ़ेंः पहले मिले 1 हजार के बदले 1300 रुपये, इसके बाद उड़े होश, बैंक खाते से धड़ाधड़ कटे 36 लाख, ना करें ये गलती

PAN Card का झांसा देकर लूटा 

पुलिस ने बताया है कि विक्टिम को अगस्त महीने के दौरान एक अनजान नंबर के कॉल आया, जिसने PAN Card को अपडेट करने का झांसा दिया. इसके बाद स्कैमर्स ने बुजुर्ग को पैन कार्ड अपडेट ना करने के नुकसान बताए. 

स्मार्टफोन में इंस्टॉल कराया ऐप 

स्कैमर्स ने बुजुर्ग को पैन अपडेट करने के बहाने एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा. इसके बाद विक्टिम ने एक APK App को इंस्टॉल कर लिया. एक बार ऐप इंस्टॉल होने के बाद यूजर्स के फोन में छेड़खानी की गई. 

Advertisement

कैसे एक्सेस किया बैंक OTP?

एक बार ऐप इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स के फोन से OTP और बैंक डिटेल्स को एक्सेस किया गया. इसके बाद विक्टिम के बैंक अकाउंट से 13.86 लाख रुपये उड़ा लिए गए. यह ट्रांजैक्शन मल्टीपल अकाउंट में हुई है. बुजुर्ग ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करा दी और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

APK App से हुआ पूरा खेल 

पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग ने APK App को इंस्टॉल किया, जिसका नाम अभी तक नहीं पता है. APK App का पूरा नाम एंड्रॉयड ऐप्लीकेशन पैकेज है. बताते चलें कि अनजान सोर्स से ऐप इंस्टॉल करना काफी खतरनाक साबित होता है.हैकर्स इसकी मदद से आपके स्मार्टफोन का रिमोट एक्सेस लेते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement