Advertisement

Daily Tech Update LIVE: iPhone 12 सीरीज से जुड़ी हर खबर, टेक की अन्य खबरें यहां पढ़ें

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 अक्टूबर 2020, 9:49 PM IST

स्वागत है आप सब का हमारे डेली टेक ब्लॉग में. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको टेक्नोलॉजी की हर खबर रियल टाइम बताएंगे. आज दिन भर आप iPhone 12 से जुड़ी हर तरह की खबर, कंपेयर कॉपी और अनालिसिस पढ़ सकते हैं.

9:49 PM (4 वर्ष पहले)

फेस्टिवल सेल से पहले OnePlus Nord का ये नया वेरिएंट लॉन्च

Posted by :- Saket Baghel

OnePlus Nord का नया ‘Gray Ash' वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. तब इसे ब्लू मार्बल और ग्रे ऑनिक्स कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया था. इस ग्रे ऐश वेरिएंट को फेस्टिवल से पहले लॉन्च किया गया है. ताकी ग्राहकों के पास ज्यादा ऑप्शन हों. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

7:46 PM (4 वर्ष पहले)

WhatsApp पर किसी भी चैट को हमेशा के लिए म्यूट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

Posted by :- Saket Baghel

WhatsApp ने पिछले कुछ महीनों में अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स ऐड किए हैं. इन्हीं में से एक नया फीचर ये भी है कि अब आप किसी भी चैट को परमानेंटली म्यूट कर सकते हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

6:51 PM (4 वर्ष पहले)

Amazon-Flipkart सेल: iPhone 11, iPhone 11 Pro पर मिलेगी भारी छूट

Posted by :- Saket Baghel

iPhone 11 को ग्राहक ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 47,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे. ये जानकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने एक बैनर जारी कर दी है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

5:57 PM (4 वर्ष पहले)

64MP क्वॉड कैमरे वाले Galaxy A71 हुआ सस्ता, जानें नई क़ीमत

Posted by :- Munzir Ahmad

Samsung ने भारत में Galaxy A71 की क़ीमत कम कर दी है. कंपनी ने ट्वीट के ज़रिए क़ीमत कटौती की जानकारी दी है. Galaxy A71 को कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया है.  यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर. 

Advertisement
4:55 PM (4 वर्ष पहले)

Galaxy M31 Prime भारत में लॉन्च, 3 महीने के लिए फ्री मिलेगी Amazon प्राइम मेंबरशिप

Posted by :- Saket Baghel

Samsung Galaxy M31 Prime को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये एक स्पेशल एडिशन फोन है, जिसे फेस्टिवल सीजन के लिए खासतौर पर ऐमेजॉन इंडिया की साझेदारी में डेवलप किया गया है. इसमें कुछ ऐमेजॉन इकोसिस्टम ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड दिए गए हैं. साथ ही ग्राहकों को तीन महीने के लिए प्राइम मेंबरशिप फ्री भी मिलेगी. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

3:14 PM (4 वर्ष पहले)

OnePlus 8T भारत में आज हो रहा है लॉन्च, जानें कितने बजे शुरू होगा इवेंट

Posted by :- Saket Baghel

OnePlus 8T को भारत में आज यानी 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है. इसे एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत 7:30pm से होगी. ये फोन इस साल अप्रैल में लॉन्च हुए OnePlus 8 सीरीज का अपग्रेड होगा. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

3:13 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 इफेक्ट: iPhone 11, iPhone XR, iPhone SE 2020 की कीमत में हुई कटौती

Posted by :- Saket Baghel

Apple ने अपनी नई iPhone 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. अब नए मॉडल्स को लॉन्च किए जाने के तुरंत बाद कंपनी ने पुराने iPhone 11, iPhone SE 2020 और iPhone XR की कीमत भारत में घटा दी है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

3:12 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 mini या iPhone SE 2020, आपके लिए बेहतर डील कौन? यहां समझें अंतर

Posted by :- Saket Baghel

Apple ने आखिरकार अपनी iPhone 12 सीरीज की लॉन्चिंग कर दी है. इस सीरीज के तहत चार मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं. इन्हीं मॉडल्स में से एक iPhone 12 mini भी है. ये कंपनी का अब तक का सबसे कॉम्पैक्ट मॉडल है. इसे हमने यहां इसी साल लॉन्च हुए कंपनी के दूसरे कॉम्पैक्ट मॉडल iPhone SE 2020 से कंपेयर किया है. यहां समझें आपके लिए कौन बेहतर डील है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

3:11 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 mini: दुनिया का सबसे छोटा, पतला और हल्का 5G फोन, जानें कीमत

Posted by :- Saket Baghel

Apple ने मंगलवार को आयोजित एक वर्चुअल इवेंट में iPhone 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत चार मॉडल्स- iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max उतारे गए हैं. Phone 12 mini को सीरीज के सबसे छोटे और सस्ते मॉडल के रूप में उतारा गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

Advertisement
3:09 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max लॉन्च, जानें क़ीमत और फ़ीचर्स

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple ने अपने Hi Speed इवेंट के दौरान टोटल चार नए iPhone लॉन्च किए हैं. इस आर्टिकल में हम आपको iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के बारे में बताते हैं.

iPhone 12 Pro की क़ीमत भारत में 79,990 रुपये से शुरू होगी, जबकि iPhone 12 Pro Max की शुरुआती कीमत भारत में 119,900 रुपये होगी. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

3:09 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 सहित इन iPhone मॉडल्स के साथ अब नहीं मिलेंगे चार्जर और इयरफोन्स

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple Hi Speed इवेंट में iPhone 12 सीरीज लॉन्च कर दिए गए हैं. लेकिन इसके साथ ही ऐपल के कुछ फैंस नाराज भी हैं. सोशल मीडिया पर अलग अलग तरीके से नाराजगी भी जाहिर की जा रही है.

दरअसल नाराज़गी की वजह iPhone 12 सीरीज़ के साथ बॉक्स में चार्जर और इयरफोन्स का न होना है. कंपनी ने ऐलान किया है कि इन्वायरमेंट को बचाने के लिए कंपनी बॉक्स में चार्जिंग ऐडेप्टर और इयरफोन्स नहीं देगी. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

3:08 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 vs iPhone 11: जानें इन दोनों मॉडल्स में फर्क क्या हैं

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 12 Series लॉन्च कर दिए गए हैं. अब सवाल ये है कि iPhone 11 से iPhone 12 कितना अलग है. इस मॉडल ऐसा क्या है जो iPhone 11 में नहीं मिलता. आइए जानते हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

3:07 PM (4 वर्ष पहले)

iPhone 12 सीरीज़ की भारतीय क़ीमत और कब से होगी बिक्री यहाँ जानें

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple ने वर्चुअल इवेंट Hi Speed के दौरान iPhone 12 सीरीज लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने टोटल चार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं - iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 Pro Mini.

भारत में Apple के सभी नए iPhone 12 मॉडल्स की कीमतों का ऐलान कर दिया गया है. इनकी प्री बुकिंग और बिक्री कब से होगी इसका भी ऐलान कर दिया गया है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..