Advertisement

Daiwa ने भारत में लॉन्च किया नया Smart TV, मिलेगा Apple TV का सपोर्ट, इतनी है कीमत

Daiwa 4K QLED TV Price: भारतीय बाजार में Daiwa ने अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है, जो आकर्षक कीमत पर आता है. कंपनी ने Daiwa 4K QLED TV को तीन स्क्रीन साइज- 43-inch, 55-inch और 65-inch में लॉन्च किया है. ये टीवी WebOS और मैजिक रिमोट सपोर्ट के साथ आता है. आइए जानते हैं इस टीवी की खास बातें.

Daiwa 4K QLED TV तीन स्क्रीन साइज में आता है. Daiwa 4K QLED TV तीन स्क्रीन साइज में आता है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

Daiwa ने भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी लाइन-अप को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 4K WebOS QLED Smart TV को लॉन्च किया है, जो तीन स्क्रीन साइज में उपलब्ध है. कंपनी ने 43-inch, 50-inch और 65-inch स्क्रीन साइज में अपने नए टीवी को लॉन्च किया है. ये दमदार फीचर्स के साथ आता है. 

ये टीवी WebOS पर काम करता है, जिसमें कई स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं. इनमें LG ThinQ AI बेस्ड वॉयस असिस्टेंट, एक मैजिक रिमोट जो माउस कर्सर के साथ आता है और एक गेमिंग डैशबोर्ड मिलता है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

Advertisement

Daiwa 4K QLED TV की कीमत और फीचर्स 

ब्रांड के लेटेस्ट टीवी की कीमत 22,499 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 43-inch स्क्रीन साइज की है. वहीं Daiwa 4K QLED TV का 50-inch स्क्रीन साइज वाला वेरिएंट 29,499 रुपये में आता है. कंपनी ने 65-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट को 52,299 रुपये में लॉन्च किया है. 

यह भी पढ़ें: Amazon Sale: Smart TV पर दमदार डील्स, कीमत 6999 रुपये से शुरू, ये है लास्ट डेट

इन टीवी को आप Flipkart से खरीद सकते हैं. इन पर 1 साल की वारंटी और नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिल रहा है. इस पर कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Daiwa 4K QLED TV में 65-inch तक का स्क्रीन साइज मिलता है. ये टीवी 4K अपस्केलिंग और मल्टी HDR सपोर्ट के साथ आता है. इस टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.5GB RAM और 8GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 24W का साउंड आउटपुट मिलता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Haier ने भारत में लॉन्च किए चार नए Smart TV, मिलती है 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, इतनी है कीमत

टीवी Dolby Audio सपोर्ट के साथ आता है. ये टीवी सीरीज WebOS 2.0 पर काम करता है. इसमें LG ThinQ ऐप सपोर्ट मिलेगा. इसमें Miracast और Airplay, Apple TV, HomeKit जैसे ऐपल सर्विसेस का एक्सेस मिलता है. 

इसमें वॉयस कमांड, यूनिवर्सल कंट्रोल, Netflix और Prime Video के लिए हॉटकी और एयर माउस फंक्शन मिलते हैं. मैजिक रिमोट की मदद से आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा. Daiwa 4K QLED TV में तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और एक ऑप्टिकल आउटपुट मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement