Advertisement

Daiwa का 65-इंच 4K Smart TV भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जानें खासियत

Daiwa 65-इंच 4K Smart TV को लॉन्च कर दिया गया है. इस Smart TV में कई फीचर्स दिए गए हैं. इसकी कीमत 60 हजार रुपये से कम रखी गई है. कंपनी का ये स्मार्ट टीवी webOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये टीवी Netflix, YouTube, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV और दूसरे कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के साथ आता है.

Daiwa Smart TV Daiwa Smart TV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

भारतीय TV ब्रांड Daiwa ने अपना नया 65-इंच वाला TV लॉन्च कर दिया है. इस 65-इंच वाले Smart TV का नाम Daiwa 65U1WOS रखा गया है. इसके 43-इंच और 55-इंच वाले मॉडल को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. यहां पर आपको इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं. 

Daiwa D65U1WOS 65-इंच Smart TV के स्पेसिफिकेशन्स

Daiwa का ये Smart TV 65-इंच स्क्रीन के साथ आता है. इसका डिस्प्ले पैनल 4K रेज्योलूशन के साथ आता है. इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. ये टीवी HDR10 को भी सपोर्ट करता है. इस टीवी में कनेक्टविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi और Bluetooth v5 दिया गया है. 

Advertisement

इस टीवी में क्वाड कोर ARM CA55 प्रोसेसर दिया गया है. ये Mali G31 MP2 GPU के साथ आता है. इसमें 1.5GB रैम और 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. ये टीवी LG के WebOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

ऑडियो आउटपुट के लिए इस टीवी में 20W सराउंड साउंड बॉक्स स्पीकर्स डॉल्बी ऑडियो ट्यूनिंग के साथ दिए गए हैं. इस स्मार्ट टीवी में Magic Remote, ThinQ AI, बिल्ट-इन Alexa, एयर माउस, क्लिक व्हील और इंटेलीजेंट एडिट ऑप्शन दिए गए हैं. 

इसमें कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए गए हैं. ये टीवी Netflix, YouTube, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV और दूसरे कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के साथ आता है. इस टीवी में दो USB 2.0 पोर्ट्स और तीन HDMI 2.0 पोर्ट्स दिए गए हैं. इसमें Ethernet पोर्ट, ऑप्टिकल आउटपुट, ईयरफोन्स आउट, RF in और AV इन का भी सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement

कीमत और उपलब्धता

Daiwa D65U1WOS 65-इंच 4K स्मार्ट टीवी को भारत में 56,999 रुपये में पेश किया गया है. इस टीवी को कंपनी की वेबसाइट के अलावा भारतीय रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement