Advertisement

Daiwa के सस्ते Smart TV भारत में लॉन्च, कीमत 12,490 रुपये से शुरू, जानिए फीचर्स

Smart Tv: Daiwa के नए Smart TV को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है. यहां पर इसकी खासियत और दाम के बारे में बता रहे हैं.

Daiwa Smart TV Daiwa Smart TV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • टीवी को दो साइज वैरिएंट्स में किया गया है पेश
  • इस क्लाउड टीवी में दिए गए हैं कई फीचर्स

टेलीविजन ब्रांड Daiwa ने अपने दो नए Smart TV को बेजल-लेस डिजाइन, इन-बिल्ट Cloud TV वॉयस असिस्टेंट, 20W सराउंड साउंड स्टीरियो स्पीकर्स और दूसरे फीचर्स के साथ पेश कर दिया है. Smart TV के नए रेंज को 32-इंच और 43-इंच वैरिएंट्स में पेश किया गया है. 

Daiwa का 32-इंच मॉडल HD रेज्योलूशन के साथ आता है जबकि 43-इंच मॉडल को Full HD रेज्योलूशन के साथ पेश किया गया है. Daiwa Smart TV में A+ Grade DLED पैनल और Quantum Luminit टेक्नोलॉजी दी गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Thomson ने लॉन्च की 32-inch की सस्ती स्मार्ट टीवी, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, जानिए फीचर्स

ये प्रोफेशनल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी ADS डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 2 HDMI, 2 USB पोर्ट्स, Bluetooth, Wi-Fi, Ethernet, ऑप्टिकल आउटपुट और एक कास्ट फंक्शन स्क्रीन मिररिंग के लिए दिया गया है. 

इस टीवी में Android 9.0 बेस्ड Cloud TV OS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इसमें A53 क्वाड कोर प्रोसेसर 1GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है. ये टीवी AI और OTA अपडेट्स को भी सपोर्ट करता है. 

Daiwa के नए Smart TV की कीमत और उपलब्धता

Daiwa के 32-इंच नॉन वॉयस असिस्टेंट वैरिएंट को 12,490 रुपये में बेचा जा रहा है. जबकि इसके वॉयस असिस्टेंट वैरिएंट को 12,990 रुपये में पेश किया गया है. इसके 43-इंच मॉडल की कीमत 21,990 रुपये से शुरू होती है. 

Advertisement

ये कीमत इसके नॉन-वॉयस असिस्टेंट वैरिएंट के लिए है. इसके दूसरे वैरिएंट के लिए आपको 22,990 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इन स्मार्ट टीवी को लीडिंग रिटेल और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. कंपनी इस पर 12 महीने का वारंटी दे रही है. इसके पैनल पर 12 महीने की एडिशनल वारंटी दी जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement