अगर आपको लगता है कि कुछ भी फ्री में नहीं मिलता है तो आपको फिर से सोचने की जरूरत है. DD Free Dish डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सर्विस है. इसमें आपको कोई मंथली सब्सक्रिप्शन फी देने की जरूरत नहीं है.
आपको केवल एक बार सेट-टॉप बॉक्स और एक्सेसरीज इंस्टॉल करवाने के लिए पैसे देने होते हैं. इसके बाद आप इसके कंटेंट को फ्री में देख सकते हैं. इस सर्विस को पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टर Prasar Bharati ऑपरेट करता है.
Advertisement
इस सर्विस को केवल 33 चैनल्स के साथ शुरू किया गया था लेकिन, आज इसमें 100 से ज्यादा चैनल्स हैं. अगर आप अप्रैल 2022 में DD Free Dish पर उपलब्ध चैनल्स की लिस्ट जानना चाहते हैं तो उसकी जानकारी यहां पर दे रहे हैं. आप इन चैनल्स पर फ्री में अनलिमिटेड कंटेंट देख सकते हैं.
DD Free Dish चैनल लिस्ट को 7 कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें नेशनल, रीजनल, स्टेट, एंटरटेनमेंट, हिंदी म्यूजकि, न्यूज, डिवोशनल और दूरदर्शन पार्लियामेंट्री शामिल हैं.
DD National चैनल लिस्ट
चैनल नंबरचैनल नाम
001 DD News
002 DD National
003 DD Retro
004 DD Kisan
084 DD India
077 DD Sports
060 DD Bharati
061 DD Urdu
DD Regional चैनल लिस्ट
DD Regional चैनल में लोग अपनी पसंद की भाषा में कंटेंट को देख पाते हैं. इस वजह से लोग इसे काफी पसंद करते हैं.