
श्रद्धा वॉकर मर्डर केस से देश सन्न है. पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने जुर्म को कबूल भी कर लिया है. आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की गला घोंटकर कथित रूप से हत्या कर दी.
इसके बाद लाश को कई टुकड़ों में काटकर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा दिया. धीरे-धीरे इन टुकड़े को उसने ठिकाने लगाने शुरू कर दिए. पुलिस फिलहाल इसकी और जांच कर रही है.
गूगल पर काफी ज्यादा हो रहा है सर्च
इस केस को लेकर देश में लगातार चर्चा हो रही है. लोग गूगल पर भी इसको लेकर सर्च कर रहे हैं. लोग आफताब के इंस्टाग्राम अकाउंट से लेकर उसके धर्म को भी सर्च कर रहे हैं. गूगल पर ये टॉप ट्रेंड सर्च में चल रहा है.
गूगल ट्रेंड दिखाता है कि लोग Dexter टीवी सीरीज के बारे भी सर्च कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस सीरीज से ही आफताब इंस्पायर्ड था. गूगल ट्रेंड में ये अभी नंबर वन पर दिख रहा है. इसके बाद लोग 'श्रद्धा वॉकर फेसबुक' को सर्च कर रहे हैं.
श्रद्धा वॉकर के इंस्टाग्राम आईडी को भी किया जा रहा है सर्च
लोग आफताब के धर्म को लेकर भी काफी सर्च कर रहे हैं. इसके अलावा श्रद्धा वॉल्कर के इंस्टाग्राम आईडी को गूगल पर सर्च किया जा रहा है. गूगल का ट्रेंड दिखाता है कि इंस्टाग्राम अकाउंट का सर्च वॉल्यूम एक समय में सबसे ज्यादा हो गया था.
आपको बता दें कि Google ट्रेंड से चेक किया जा सकता है कि लोग किसी खास टॉपिक पर सबसे ज्यादा क्या सर्च कर रहे हैं. कंपनी इसकी सुविधा देती है. इससे यूजर्स को सर्च वॉल्यूम का भी आइडिया हो जाता है. हालांकि, कंपनी एग्जैक्ट फिगर नहीं बताती है.
लेकिन, 0-100 ग्राफ में ये सर्च रिजल्ट वॉल्यूम को दिखाती है. ये घटना दिल्ली में घटी है. गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च दिल्ली से ही हो रहा है. इसके बाद राजस्थान, गोवा, हरियाणा और उत्तराखंड से लोग इसको लेकर काफी ज्यादा सर्च कर रहे हैं. लोग पूनावाला कास्ट भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं.
इससे मिलते-जुलते टॉपिक की बात करें तो लोग गूगल पर डेटिंग, लव-जिहाद, Dexter टीवी सीरीज को सर्च कर रहे हैं. पिछले चार घंटे की बात करें तो दिल्ली मर्डर को लोग सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं. इसके सर्च ट्रैफिक में 450 परसेंट का उछाल आया है. इसके अलावा श्रद्धा मदन और श्रद्धा मर्डर केस सर्च टर्म भी काफी तेजी से उछाल आ रहा है.