Advertisement

Realme Dizo Watch D Plus लॉन्च, 14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, कीमत बेहद कम

Dizo Watch D Plus को सस्ती स्मार्टवॉच के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसको लेकर कंपनी का दावा है Dizo Watch D Plus की कीमत 14 दिन तक चलती है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 2 हजार रुपये से कम रखी गई है. जानिए इस स्मार्टवॉच की पूरी डिटेल्स.

Dizo Watch D Plus कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच Dizo Watch D Plus कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

Realme का टेकलाइफ इकोसिस्टम ब्रांड Dizo ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाया है. कंपनी ने भारत में नई स्मार्टवॉच Dizo Watch D Plus को पेश किया है. बजट में आने वाली इस स्मार्टवॉच में 1.85-इंच की स्क्रीन दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 14 दिन तक चलती है. 

Dizo Watch D Plus इसी सीरीज में चौथी स्मार्टवॉच है. इसका मुकाबला 2 हजार से कम में आने वाले Noise, Redmi, Xiaomi, boat, Fire Boltt की स्मार्टवॉच से होगा. यहां पर आपको इस स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकशन्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement

Dizo Watch D Plus के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Dizo Watch D Plus में स्क्वायर डायल दिया गया है. ये अल्युमुनियम फ्रेम के साथ आता है. इसमें कर्व्ड टेम्पर ग्लास दिया गया है. जैसा की ऊपर बताया गया है इस वॉच में .85-इंच की LCD टच स्क्रीन दी गई है. 

कंपनी का दावा है कि 550 निट्स पीक ब्राइटनेस होने की वजह से इसमें ब्राइट विजुअल्स दिए गए हैं. हालांकि, इसमें एवरेज 240x280 पिक्सल का स्क्रीन रेज्योलूशन दिया गया है. इस वॉच में 150 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. 

इसके अलावा ये 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. इसमें रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, हाइकिंग और दूसरे हेल्थ रिलेटेड फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने अनुसार, ये वॉट आपकी फिजिकल एक्टिविटी को ट्रैक करना उसका हिसाब रखती है. 

Dizo Watch D Plus में हेल्थ रिलेटेड कई फीचर्स दिए गए हैं. इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, रियल टाइम हार्ट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. Dizo Watch D Plus 3ATM वॉटर रेसिस्टेंट के साथ आती है. इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है ये 14 दिन तक साथ निभाती है. 

Advertisement

कीमत और उपलब्धता

Dizo Watch D Plus की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. इसको फ्लिपकार्ट और सेलेक्टेड रिटेल आइटलेट्स से बेचा जाएगा. इसकी सेल 15 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement