Advertisement

Dyson Airwrap भारत में लॉन्च, हेयर स्टाइलिंग के खर्चे से मिलेगी निजात, जानें कीमत-फीचर्स

Dyson Airwrap multi-styler launched in India: देश में Dyson ने अपने नए प्रोडक्ट Airwrap multi-styler को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है ये अभी तक का बेस्ट परफॉर्मिंग स्टाइलर है. इस डिवाइस को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. यहां पर आपको इसकी खासियत और दूसरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Dyson Airwrap multi-styler Dyson Airwrap multi-styler
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

Dyson ने अपना नया जनरेशन Airwrap स्टाइलर मार्केट में उतार दिया है. कंपनी के अनुसार, ये Airwrap मल्टी स्टाइलर अभी तक का बेस्ट परफॉर्मिंग स्टाइलर है. Airwrap को लेकर कंपनी ने कहा है कि ये रोटेटिंग टिप्स वाले स्टाइलिंग बैरेल्स के साथ आता है. 

इस वजह से हेयर को स्टाइल या कर्लिंग करना काफी आसान हो जाता है. Dyson Airwarp मल्टी-स्टाइलर को लेकर James Dyson ने बताया कि ज्यादातर स्टाइलिंग टूल्स हेयर टाइप को इग्नोकर कर देते हैं. किसी एक पर काम करने वाला अटैचमेंट दूसरे पर काम नहीं कर सकता है. 

Advertisement

Dyson Airwrap में डायरेक्शन चेंज करने वाले बैरेल्स फास्टर और आसानी से कर्लिंग के लिए दिए गए हैं. इसमें रि-इंजीनियर्ड ब्रश अटैचमेंट्स ज्यादा प्रीसाइज शेपिंग के लिए दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें डुअल परपस Coanda स्मूदिंग ड्रायर दिया गया है. 

उन्होंने आगे बताया कि एयरफ्लो को कंट्रोल करने की उनकी एबिलिटी से एनहेंस्ड Coanda परफॉर्मेंस डिलीवर की जाएगी. इससे कर्ल, शेप और फ्लाईअवेज को हाइड बिना ज्यादा हीट के किया जा सकता है. कंपनी ने कहा है कि नई टेक्नोलॉजी से यूजर्स कर्ल्स और वेव्स को जल्दी से अचीव कर पाएंगे. 

इससे पहले Dyson दो बैरेल्स का यूज करके दो सेपरेट टास्क परफॉर्म करता था. अब कंपनी ने दोनों अटैचमेंट्स को एक में कंबाइन कर दिया है. इससे यूजर्स पूरे हेड को आसानी से स्टाइल कर सकते हैं. बिना अटैचमेंट्स को स्विच किए क्लॉकवाइज और एंटी-क्लॉकवाइज कर्ल्स और वेव्स क्रिएट्स किए जा सकते हैं. 

Advertisement

Dyson Airwrap मल्टी-स्टाइलर की कीमत और उपलब्धता

नए Dyson Airwrap मल्टी-स्टाइलर को 45,900 रुपये में लॉन्च किया गया है. ये डिवाइस आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है. कंपनी ने बताया है कि पुराने यूजर्स नए अटैचमेंट्स का यूज पुरानी डिवाइस के साथ कर सकते हैं. इसके अलावा वो पूरे सेट को 14,900 रुपये में अपग्रेड कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement