Advertisement

Dyson ने भारत में लॉन्च किया पावरफुल वैक्यूम क्लीनर, इतनी है कीमत, ये हैं फीचर्स

Dyson Big Ball vacuum भारत में लॉन्च हो गया है और इसकी कीमत 29,900 रुपये है. इसमें 205 AW suction power मिलती है. इसके लिए कंपनी ने इसमें Dyson की Radial Root Cyclone Technology का इस्तेमाल किया है. यह मोटर पावरफुल है और मजबूत एयरफ्लो प्रोवाइड कराता है. आइए Dyson के इस वैक्यूम क्लीनर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Dyson Big Ball Vacuum Cleaner भारत में लॉन्च. Dyson Big Ball Vacuum Cleaner भारत में लॉन्च.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

Dyson ने भारत में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम  Dyson Big Ball vacuum है. यह न्यू वैक्यूम क्लीनर नई टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जिसका नाम Ball Technology है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह घर के कोनों में भी अच्छे से सफाई कर सकता है. आइए इसके बारे में जानते हैं. 

Dyson Big Ball vacuum  को लेकर कंपनी का दावा है कि यह उन जगह को भी आसानी से क्लीन कर देता है, जहां आमतौर पर दूसरे वैक्यूम क्लीनर नहीं पहचुं पाते हैं. यह वैक्यूम क्लीन कार्बन फाइबर क्लीनर हेड के साथ आता है. इसे सभी टाइप के फ्लोर साफ करने के लिए तैयार किया है और यह मेट्रेस को भी आसानी से क्लीन कर सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Dyson OnTrac, प्रीमियम हेडफोन में मिलेंगे पावरफुल फीचर्स और ANC, इतनी है कीमत

Dyson Big Ball vacuum की कीमत 

Dyson Big Ball vacuum  की कीमत 29,900 रुपये है. इसके साथ कंपनी 5 साल की वारंटी देती है और दो साल के लिए एक्सिडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन देता है. Dyson Big Ball vacuum को Dyson.in और Dyson Demo stores से खरीदा जा सकेगा. 

Dyson Big Ball vacuum cleaner के स्पेसिफिकेशन्स 

Dyson Big Ball Vacuum Cleaner के फीचर्स की बात करें तो इसमें 205 AW suction power मिलती है. इसके लिए कंपनी ने इसमें Dyson की Radial Root Cyclone Technology का इस्तेमाल किया है. यह मोटर पावरफुल है और मजबूत एयरफ्लो प्रोवाइड कराता है. इस मशीन के साथ 1.6L का डस्टबिन कैपिसिटी साथ में दी है. इसमें यूजर्स को 22 फीट का तार मिलता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dyson WashG1 भारत में लॉन्च, आसानी से होगी घर की सफाई, इतनी है कीमत

कंपनी ने हाइजीन का रखा है ध्यान 

Dyson Big Ball Vacuum Cleaner में हाइजीन का ध्यान रखा है और इसके डस्टबिन को बिना छुए खाली किया जा सकता है. मैट्रेस आदि के लिए इसमें एक्स्ट्रा टूल्स दिए हैं. Dyson ने इससे पहले भारत में OnTrac Headphones को लॉन्च किया था. इसके अलावा कंपनी Airstrait और Dyson WashG1  को लॉन्च कर चुका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement