Advertisement

लॉन्च हुआ Dyson OnTrac, इस हेडफोन्स में हैं दमदार फीचर्स और बैटरी बैकअप

Dyson ने ग्लोबल मार्केट में नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम Dyson OnTrac है. यह एक प्रीमियम क्लास का हेडफोन्स है, जो कई अच्छे फीचर्स, दमदार साउंड क्वालिटी और कस्टमाइजेशन का ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने इसमें दमदार नॉयस कैंसिलेशन मिलेगी, जिसमें 40dB तक साउंड कम हो सकती है. साथ ही इसमें सिंगल चार्ज पर में 55 घंटे का ANC के साथ बैकअप मिलता है

Dyson OnTrac में कस्टमाइजेशन के कई ऑप्शन हैं. Dyson OnTrac में कस्टमाइजेशन के कई ऑप्शन हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

Dyson ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. यह एक हेडफोन्स है और इसका नाम Dyson OnTrac है. यह एक अट्रैक्टिव डिजाइन और कलर वेरिएंट में आता है. कंपनी ने इसमें सिंगल चार्ज में 55 घंटे का Listening Time दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Dyson OnTrac में बेस्ट इन क्लास नॉयस कैंसिलेशन मिलता है. यह 40 dB तक की नॉयस को कम कर सकता है. इसमें डीप सब बेस दिया है. कंपनी ने इसके लिए कस्टमाइज कैप्स और कुशन का ऑप्शन दिया है, जिसमें 2 हजार से अधिक के ऑप्शन मौजूद हैं.

Advertisement

यूजर्स के कंफर्ट को देखते हुए कंपनी ने कुशनिंग में अल्ट्रा सॉफ्ट माइक्रोफाइबर और हाई ग्रेड का फॉम इस्तेमाल किया है. इसकी कीमत 499 अमेरिकी डॉलर है. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करेंगे, तो यह 41,735 रुपये हो सकती है.  

मिलेगी बेहतर साउंड क्वालिटी 

Dyson OnTrac के साथ 40mm, 16-oHm Neodymium Speaker Driver और एडवांस ऑडियो सिग्नल प्रोसेसिंग का इस्तेमाल किया है. ऐसे में इस हेडफोन्स के अंदर हर एक म्यूजिक नोट और शब्द को क्लियरिटी के साथ सुना जा सकता है. इस हेडफोंस की फ्रीक्वेंसी 6 Hertz से लेकर 21 हजार Hertz तक जा सकती है. इससे डीप सब बेस मिलता है और इसे आप फील भी कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: Dyson ने लॉन्च किया अपना पहला वेट फ्लोर क्लीनर WashG1, करेगा गजब की सफाई

ANC के साथ मिलेगी 55 घंटे का बैटरी बैकअप 

Dyson OnTrac के साथ यूजर्स को दमदार बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा. यह एक बार फुल चार्ज में ANC के साथ 55 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकता है. इसमें दो हाई कैपिसिटी लीथियम ऑयन बैटरी सेल्स का इस्तेमाल किया है. हैवी बैटरी होने के बावजूद यह ज्यादा हैवी नहीं लगता है, कंपनी ने इसके वेट डिस्ट्रीब्यूशन पर काम किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dyson भारत में लाया Airstrait Hair Straightener, इसमें नहीं है गर्म प्लेट, ये है कीमत

कस्टमाइज के साथ मिलेगी ड्यूरेबिलिटी और प्रीमियम फिनिश 

Dyson OnTrac चार कलर में आता है. हर एक पीस को बड़े ही अनोखे तरीके से क्राफ्ट किया है. इनमें ड्यूरेबल और प्रीमियम फिनिश मिलता है. इनका डिजाइन जेक डायसन और उनकी CMF Team ने तैयार किया है. यह मुख्यतः चार कलर वेरिएंट में आता है, जो  CNC Aluminium, CNC, copper, Ceramic cinnabar, CNC Black nickel है. इसमें हाई ग्रेड एल्यूमिनियम का इस्तेमाल किया है. कंपनी का दावा है कि यह एक लाइटवेट प्रोडक्ट है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement