Advertisement

भारत में लॉन्च हुआ Dyson OnTrac, प्रीमियम हेडफोन में मिलेंगे पावरफुल फीचर्स और ANC, इतनी है कीमत

Dyson OnTrac हेडफोन भारत में लॉन्च गया है, जो कई दमदार फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ आता है. इसमें यूजर्स को कई खास सेंसर फीचर्स और ANC सपोर्ट मिलेगा. भारत में इसकी कीमत 44,900 रुपये है. इस हेडफोन में एक जॉयस्टिक का भी ऑप्शन है, जिसकी मदद से म्यूजिक को प्ले, पॉज, फॉरवर्ड और रिवाइंड आदि किया जा सकता है.

Dyson OnTrac Dyson OnTrac
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

Dyson ने भारत में अपना नया ऑडियो ऑनली हेडफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Dyson OnTrac है. कंपनी ने इस प्रोडक्ट को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया, जिसमें Dyson OnTrac के एम्बेसडर बादशाह भी मौजूद रहे. इस इवेंट के दौरान अपकमिंग OTT शो ‘Ontrac to Stardom’ का ट्रेलर भी दिखाया गया. इस हेडफोन में अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट, दमदार ANC और फीचर्स मिलते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Dyson OnTrac की कीमत 44,900 रुपये है. इस हेडफोन को भारत में Dyson.in से खरीद सकेंगे. बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज में  55 घंटे का बैटरी बैकअप देता है. इस हेडफोन के हर एक ईयर कुशन को अल्ट्रा-सॉफ्ट माइक्रोफाइबर और फॉम से तैयार किया है.  

मिलेगा ANC फीचर, ऑन-ऑफ करना भी आसान

Dyson OnTrac में ANC फीचर मिलता है. इसको लेकर कंपनी का कहना है कि इसमें पावरफुल ANC का सपोर्ट मिलता है, जिसके लिए माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया है. यह मैक्सिमम 40dB  बाहरी साउंड को खत्म करने की काबिलियत रखता है. ANC को ऑन और ऑफ करने के लिए यूजर्स को इयरकप पर दो बार टैप करना पड़ता है. 

Dyson OnTrac में कई दमदार फीचर्स 

सेंसर ईयरकप्स के कानों से हटने का पता लगाते हैं और ऑडियो को पॉज कर देते हैं. इसके बाद इन्हें दोबारा लगाने पर म्यूजिक दोबारा शुरू हो जाता है. इसमें जॉयस्टिक का भी फीचर है, जिसकी मदद से म्यूजिक को प्ले, पॉज, रिवाइंड और फॉरवर्ड आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन से होता है ब्रेन कैंसर? WHO की लेटेस्ट रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Dyson OnTrac में मिलेगा दमदार बेस 

Dyson OnTrac को लेकर कंपनी ने बताया है कि इसमें यूजर्स को पावरफुल बेस का एक्सपीरियंस मिलेगा. हाई वॉल्यूम के दौरान भी साउंड क्वालिटी क्रिस्टल क्लियर है. यह ऐप के साथ काम करता है. यह हेडफोन के अंदर और बाहर से आने वाले साउंड को ट्रैक करता है और जरूरत पड़ने पर ऐप पर उनका अलर्ट भी देता है. 

यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन कैमरा से चेक किया जा सकता है ब्लड प्रेशर, जानें क्या है सच्चाई

ANC के साथ 55 घंटे का बैटरी बैकअप 

Dyson OnTrac में यूजर्स को ANC के साथ 55 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. इसके अंदर दो हाई कैपिसिटी लीथियम-ऑयन बैटरी मिलेगी, जो दोनों तरफ हेडफोन को बैलेंस प्रोवाइड करती है. इस हेडफोन में यूजर्स को नेक्स्ट लेवल यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement