Advertisement

Dyson ने भारत में लॉन्च किया पेट ग्रूमिंग किट, पालतू जानवरों को साफ करने में भी आएगा काम, जानें कीमत

Dyson Pet Grooming Kit को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Dyson का यह पेट ग्रुमिंग डिवाइस जानवरों के शरीर पर चाटने की वजह से मौजूद लारवा को भी साफ कर देता है. इसको लॉन्ग और मीडियम हेयर वाले डॉग और कैट के लिए तैयार किया गया है. जानिए इसकी दूसरी डिटेल्स.

Dyson ने नया प्रोडक्ट भारत में लॉन्च किया है Dyson ने नया प्रोडक्ट भारत में लॉन्च किया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

Dyson ने पेट ग्रुमिंग किट को भारत में लॉन्च किया है. जैसा की नाम से ही साफ है Dyson के इस प्रोडक्ट को खासतौर पर पालतू कुत्तों और बिल्लियों के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये माइक्रोस्कॉपिक पार्टिकल को भी फिल्टर करता है. 

इसके लिए इसमें वैक्यूम क्लीनर भी दिया गया है. Dyson का यह पेट ग्रुमिंग प्रोडक्ट जानवरों के शरीर पर चाटने की वजह से मौजूद लारवा को भी साफ कर देता है. इसको लॉन्ग और मीडियम हेयर वाले डॉग और कैट के लिए तैयार किया गया है. 

Advertisement

इस टूल से पेट पैरेंट्स पालतू जानवर से लूज हेयर को हटा सकते हैं. इन हेयर को यह पेट ग्रुमिंग टूल खींच कर Dyson कोर्ड-फ्री क्लीनर में जमा कर देता है. इस पेट ग्रुमिंग टूल में एक पेट ग्रुम टूल, एक्सटेंशन होज और एक क्विक-रिलीज एडॉप्टर दिया गया है. Dyson का कहना है कि इस प्रोडक्ट से ग्रुमिंग को पेट के लिए ज्यादा बेहतर बनाया जा रहा है. 

कीमत

Dyson के इस पेट ग्रुमिंग टूल की कीमत भारत में 9,900 रुपये रखी गई है. इस ग्रुमिंग ब्रश में 364 स्लाइकर ब्रिस्टल्स दिए गए हैं. इन ब्रिस्टल्स को 35-डिग्री के एंगल पर फ्लैक्स किया गया है. अगर आपके पालतू जानवर आवाज से डरते हैं तो आप ब्रश को बिना वैक्यूम स्विच ऑन किए इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्रुमिंग के बाद इसको स्विच ऑन करके हेयर को खींचा जा सकता है. 

Advertisement

फीचर्स 

Dyson का ये नया पेट ग्रुमिंग किट दिखने में वैक्यूम क्लीनर की तरह लगता है. हालांकि, इसको ऐसे डिजाइन किया गया है कि पालतू जानवर को कई नुकसान ना पहुंचे. जैसा की ऊपर बताया गया है कि इसके साथ 364 स्लिकर वाला ब्रश मिलता है जिसे 35 डिग्री तक मूव किया जा सकता है. 

बिना वैक्यूम को स्विच ऑन किए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. ग्रूमिंग के बाद वैक्यूम को ऑन करके बालों को बिन में खींचा जा सकता है. आपको बता दें कि Dyson कंपनी वैक्यूम क्लीनर और एयर प्यूरीफायर बनाने के लिए जानी जाती है. कंपनी के V8, V11, V12 Detect Slim और V15 Detect कोर्ड-फ्री वैक्यूम क्लीनर काफी पॉपुलर हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement