Advertisement

Elon Musk के Grok AI पर कसेगा शिकंजा, गाली-गलौच को लेकर सरकार कर सकती है पूछताछ, सूत्रों से हुआ खुलासा

Elon Musk का Grok AI इन दिनों काफी चर्चा में है और अब सरकार कंपनी से गाली-गलौच वाली भाषा शैली को लेकर संपर्क करने जा रही है. इसकी जानकारी इंडियाटुडे को सूत्रों के हवाले से मिली है. हाल ही Grok AI का जवाब इंटरनेट पर वायरल हो गया था, जहां इस AI ने गाली-गलौच भरे शब्दों का इस्तेमाल किया था.

एलॉन मस्क का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स'  (फाइल फोटो) एलॉन मस्क का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

Elon Musk का Grok AI इन दिनों काफी चर्चा में है और अब सरकार कंपनी से गाली-गलौच वाली भाषा शैली को लेकर संपर्क कर रही है और इसके पीछे के कारण को जानना चाहेगी. इसकी जानकारी इंडियाटुडे को सूत्रों से मिली है. 

जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस तरह की भड़काऊ भाषा के यूज को लेकर Elon Musk के X के सामने चिंता जाहिर की है. इसके पीछे की कारणों की भी जांच की जाएगी.  

Advertisement

सरकारी सू्त्रों ने बताया कि हम उनसे (X प्लेटफॉर्म) से बातचीत कर रहे हैं कि यह क्या हो रहा है और इसके पीछे का क्या कारण है. हालांकि अभी इसके बारे में बहुत ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है.  

यह भी पढ़ें: 8 साल तक एक्सपायर नहीं होंगे स्मार्टफोन? Google और Qualcomm ने मिलाया हाथ

साल 2023 में लॉन्च हुआ था Grok AI

Grok AI को xAI नाम की कंपनी ने इसको 2023 में अनवील किया था. हाल ही में कंपनी ने लेटेस्ट Grok 3 को अनवील किया है. Elon Musk Grok AI की मदद से मेनस्ट्रीम AI मॉडल्स को पछाड़ना चाहते हैं और ChatGPT और Google के Gemini से आगे निकलना चाहते हैं. 

वायरल हुआ था Grok AI का रिप्लाई 

बताते चलें कि इस सप्ताह की शुरुआत में इंटरनेट पर एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स ने X प्लेटफॉर्म पर मौजूद Grok AI Chatbot का इस्तेमाल करके एक सवाल किया और उसके जवाब में AI ने हिंदी गाली-गलौच शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके बाद बहुत से यूजर्स ने Grok AI का इस्तेमाल करके देखा तो उनको भी कुछ ऐसे ही जवाब मिले. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: आ रहा Samsung Tri Fold स्मार्टफोन, जुलाई में दे सकता है दस्तक, ये होंगे फीचर्स

वायरल पोस्ट में क्या पूछा था

एक X यूजर Toka ने Grok AI से पूछा कि हे ग्रोक, मेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स कौन हैं?' Grok AI ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद Toka ने दूसरी बार पोस्ट किया, जिसमें उसने हिंदी की एक गाली का इस्तेमाल किया. इसके बाद AI ने तुरंत उसी भाषा में जवाब दिया. ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

इसके बाद Grok ने अपने ही रिप्लाई पर सफाई दी और कहां कि वह तो बस थोड़ी सी मस्ती कर रहा था. इसके बाद फिर से AI के एथिक्स को लेकर चर्चा शुरू हो गई.कई लोगों ने AI के इस जवाब की आलोचना की तो कुछ लोग इसके सपोर्ट में भी उतरे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement