Advertisement

Twitter डील पूरी होने से पहले ही Elon Musk ने तोड़ा एग्रीमेंट, 1 बिलियन डॉलर का लग सकता है जुर्माना

Elon Musk माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter को खरीदने वाले हैं. इसके लिए 44 बिलियन डॉलर खर्च करने वाले हैं. हालांकि, इस डील के दौरान एक एग्रीमेंट पर भी साइन किया गया था जिसकी मस्क ने धज्जियां उड़ा दी है.

Elon Musk Elon Musk
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST
  • ट्वीट करने की वजह से मस्क की बढ़ सकती है परेशानी
  • डील पूरी होने से पहले ही तोड़ दिया एग्रीमेंट

Elon Musk अभी Twitter के मालिक नहीं बने हैं और कई महीने तक बनेंगे भी नहीं. लेकिन, अभी वो सोशल नेटवर्क के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर लॉक्ड हैं. अगर वो इससे पीछे हटते हैं तो उन पर 1 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा. अब उन पर एग्रीमेंट तोड़ने के लिए जुर्माना लगाया जा सकता है. 

Twitter को Elon Musk 44 बिलियन डॉलर में खरीदने वाले हैं. इस डील को लेकर मस्क और ट्विटर को कुछ स्पेसफिक टर्म्स मानने होंगे. इसको लेकर दोनों पार्टियों ने US सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन (SEC) में एक साइन किया हुआ डॉक्यूमेंट भी फाइल किया है. डील खत्म होने तक दोनों पार्टियों को कुछ रूल्स मानने होंगे. लेकिन, मस्क पहले ही रूल तोड़ चुके हैं. 

Advertisement

मस्क ने तोड़ा कौन सा रूल?

Elon Musk ने Twitter के साथ एग्रीमेंट किया है कि वो मर्जर को लेकर ट्वीट कर सकते हैं. लेकिन, वो ट्वीट्स के जरिए कंपनी या कंपनी के किसी प्रतिनिधि का मजाक नहीं बनाएंगे या उन्हें नीचा नहीं दिखाएंगे. लेकिन, 26 अप्रैल को अपने ट्वीट्स के जरिए वो ट्विटर के कर्मचारियों का मजाक उड़ा रहे हैं. 

आपको बता दें कि लीगल और पॉलिसी टीम के साथ हो रही मीटिंग में ट्विटर की टॉप एडवोकेट Vijaya Gadde रोने लगीं. वो ट्विटर के मस्क के हाथों बिकने की वजह से दुखी हैं. मस्क ने उनके पुराने फैसलों के लिए भी उन्हें टारगेट किया. 

दरसअल Vijaya Gadde ने हंटर बाइडेन की लैपटॉप स्टोरी को सेंसर किया था. इस खबर को लेकर एलॉन मस्क ने बताया एक प्रमुख न्यूज ऑर्गेनाइजेशन की सही स्टोरी को पब्लिश करने पर उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करना बहुत ही गलत था.

Advertisement

यानी मस्क एग्रीमेंट साइन होने के बाद भी अपने आप को ट्वीट करने से नहीं रोक पा रहे हैं. इसको लेकर QUARTZ ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में एग्रीमेंट की कॉपी भी दिखाई गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement