Advertisement

EVM से पहले AI, ChatGPT मेकर और विंडोज के फीचर Recall पर भी सवाल उठा चुके हैं एलॉन मस्क

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon musk ने अपने एक पोस्ट में EVM मशीन की आलोचना की और इसे हटाने तक की सलाह दे दी. क्या आप जानते हैं कि मस्क इससे पहले कई और टेक्नोलॉजी की भी आलोचना कर चुके हैं, जिसमें AI, windows का Recall फीचर भी शामिल है. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक Elon Musk स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक Elon Musk
रोहित कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

Elon Musk के आइडिये अक्सर दुनिया में चर्चा का विषय बनते हैं, लेकिन इस बार उनका EVM को लेकर दिए गए बयान ने सभी का ध्यान खींचा है. दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने शनिवार देर रात को X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया और EVM पर गंभीर सवाल उठाए. 

एलॉन मस्क ने EVM को लेकर कहा कि हमें इसे हटा देना चाहिए. साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा कि इसे इंसान और AI की मदद से हैक किया जा सकता है. इसके बाद मानों भारतीय राजनीति EVM का मुद्दा एक बार फिर से चर्चा में आ गया. कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने EVM को ब्लैक बॉक्स बताया. 

Advertisement

भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने दिया मस्क को जवाब 

राहुल गांधी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने Elon Musk के पोस्ट का जवाब भी पोस्ट करके दिया और उन्हें आड़े हाथ लिया. उन्होंने भारतीय EVM को अलग और सुरक्षित बताया. लेकिन यह कोई पहला मौका नहीं है, जब मस्क ने किसी टेक्नोलॉजी की आलोचना की हो, वे इससे पहले भी वे कई तकनीक को आलोचना कर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा बयान, EVM हटाने की मांग, हैकिंग पर कही ये बात

Elon Musk का EVM को लेकर पोस्ट 

Elon Musk, AI को बता चुके हैं खतरनाक 

Elon Musk अक्सर AI को आड़े हाथ ले चुके हैं. वे AI के नेगेटिव पहलुओं के बारे में बता चुके हैं. बीते साल उन्होंने AI  डेवलपमेंट को रोकने तक की बात कही थी. मस्क ने बताया कि यह अब तक की सबसे खतरनाक तकनीक है, जो बहुत से लोगों की नौकरी निगल सकता है. Elon Musk लंबे समय से ChatGPT मेकर OpenAI की आलोचना करते रहे हैं, वे इस टेक्नोलॉजी को काफी खतरनाक बताते हैं. 

Advertisement

 

Apple- OpenAI पार्टरनशिप को भी गलत बताया 

Apple ने बीते सप्ताह WWDC 2024 का आयोजन किया था, जिसमें  OpenAI के साथ पार्टनरशिप का भी ऐलान किया. इसके बाद Elon Musk ने iPhone और Apple के दूसरे प्रोडक्ट को लेकर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने इस डिवाइस की प्राइवेसी को लेकर चिंता जाहिर की थी.  मस्क ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वे अपने ऑफिस में आईफोन की एंट्री बंद कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा ऐलान, ऑफिस में कोई नहीं लाएगा iPhone और MacBook, क्यों है नाराजगी?

Elon Musk का पोस्ट 

विंडोज 11 के एक फीचर की भी कर चुके हैं आलोचना 

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में विंडोज 11 के लिए Recall नाम का फीचर का ऐलान किया था. यह फीचर एक फोटोग्रामिक मेमोरी फीचर है, जो आपके कंप्यूटर द्वारा की जाने वाली हर एक्टिविटी को याद रखने के लिए AI का इस्तेमाल करता है. इस फीचर को Elon Musk ने ब्लैक मिरर एपिसोड बताया था और इसकी भी आलोचना की थी. ब्लैक मिरर एक साइंस फिक्शन सीरीज है, जो Netflix सीरीज है. इसमें दिखाया है कि कैसे टेक्नोलॉजी एक अराजकता पैदा कर सकता है. 

Elon Musk ने अपने उस पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला के एक वीडियो क्लिप को भी रिपोस्ट किया, जिसमें वे भविष्य के विंडोज पीसी के बारे में बात कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement