Advertisement

Elon Musk का नया प्लान, लॉन्च किया सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन, Ad से मुक्ति के लिए देने होंगे इतने पैसे

X Subscription Plan: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के लिए दो नए प्लान लॉन्च कर दिए गए हैं. कंपनी ने नया बेसिक प्लान लॉन्च किया है, जो अब तक की सबसे कम कीमत पर आता है. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने Ad Free एक्सपीरियंस चाहने वाले यूजर्स के लिए नया Premium + प्लान लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन प्लान्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

X के दो नए सब्सक्रिप्शन हुए लॉन्च X के दो नए सब्सक्रिप्शन हुए लॉन्च
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

एलॉन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने नया प्लान पेश कर दिया है. पिछले कई दिनों से ऐसी रिपोर्ट आ रही थी कि कंपनी एक नया प्लान ला सकती है, जो यूजर्स को Ads Free एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस प्लान को लॉन्च कर दिया है. ये X का Premium + प्लान है, जिसमें यूजर्स को कोई ऐड नहीं मिलेगा. 

Advertisement

इसके साथ ही कंपनी ने एक बेसिक प्लान भी लॉन्च किया है, जो एंट्री लेवल सब्सक्रिप्शन है. अब कंपनी 243 रुपये के मंथली चार्ज पर आपको बेसिक प्लान ऑफर कर रही है, जो वेब वर्जन के लिए है. इसमें यूजर्स को Ads देखने पड़ेंगे. ये प्लान पोस्ट एडिटिंग, अनडू पोस्ट और दूसरे फीचर्स के साथ आता है. 

नहीं मिलेंगे कई फीचर्स

हालांकि, इसमें आपको क्रिएटर्स फीचर्स नहीं मिलेंगे. ना ही आपको इसमें ब्लू टिक मिलेगा. मौजूद प्रीमियम प्लान 650 रुपये के मंथली चार्ज पर आता है, जिसमें आपको सभी प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे. इस प्लान में आपको कुछ ऐड्स भी दिखेंगे, लेकिन ये बेसिक प्लान से कम होंगे. कंपनी ने इसकी जानकारी दी है. 

ये भी पढ़ें- Elon Musk का बड़ा ऐलान, अब X यूज करना है तो सभी को देने होंगे पैसे, ये है वजह

Advertisement

प्रीमियम प्लस प्लान के लिए कितना देना होगा

अगर आप एक भी ऐड नहीं चाहते हैं, तो कंपनी ने इसके लिए तीसरा प्लान जोड़ा है. ये 1300 रुपये के मंथली चार्ज पर आता है, जिसे कंपनी ने Premium + नाम दिया है. कंपनी का कहना है कि इस प्लान में यूजर्स के रिप्लाई को दूसरे प्रीमियम प्लान्स या अनवेरिफाइड यूजर्स के मुकाबले ज्यादा बूस्ट मिलेगा. 

हाल में जोड़े हैं नए फीचर्स

बता दें कि नया प्रीमियम प्लस और Basic प्लान सिर्फ वेब वर्जन के लिए लॉन्च किया गया है. सोशल मीडिया X का नाम पहले Twitter था. ऐलॉन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म को 44 अरब डॉलर की डील में खरीदा है. इसे खरीदने के बाद से मस्क ने प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव किए हैं. 

ये भी पढ़ें- 'Twitter ने अकाउंट में भेजे 20 लाख, खुशी से झूम रहे यूजर्स' आप भी कमा सकते हैं

हाल में ही इस प्लेटफॉर्म पर Audio-Video Call का फीचर जोड़ा गया है. WhatsApp की तरह ही आप इस प्लेटफॉर्म पर कॉल कर सकते हैं. हालांकि, बहुत से लोगों को ये फीचर पसंद नहीं आ रहा है. दरअसल, X का नेचर वॉट्सऐप से काफी अलग है. इसका इस्तेमाल लोग चैटिंग के लिए नहीं करते हैं. बल्कि इसका इस्तेमाल एक कम्युनिटी की तरह होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement